जेल प्रशासन में मचा हड़कम्प, जानिए क्या हुआ ऐसा | #TejasToday

जेल प्रशासन में मचा हड़कम्प, जानिए क्या हुआ ऐसा | #TejasToday

जेल प्रशासन में मचा हड़कम्प, जानिए क्या हुआ ऐसा | #TejasToday

तेजस टूडे ब्यूरो
विशाल रस्तोगी
सीतापुर। मतदान से ठीक एक दिन पहले जिला प्रशासन ने जिला जेल के सुरक्षा इंतजामों को परखने के लिये अचानक जेल का औचक निरीक्षण कर दिया। जिले में बंद सांसद व पूर्व मंत्री आजम खां की बैरिक के साथ सभी बैरिकों की सघन तलाशी ली उधर औचक निरीक्षण के दौरान जेल प्रशासन के हाथ पांव फूल गये थे। प्रशासन ने तलाशी में जेल में सब कुछ दुरुस्त और चाक-चौबंद मिलने की बात कही है। करीब एक घंटे तक चले इस निरीक्षण में सभी कुछ ठीक मिलने के बाद जेल प्रशासन से जुड़े जिम्मेदारों ने राहत की सांस ली। विगत सुबह करीब 11 बजे डीएम विशाल भारद्वाज, एसपी आरपी सिंह ने पूरे लाव लश्कर के साथ औचक जांच को जेल पहुंचे। वहां पहुंच डीएम-एसपी ने जेल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कोरोना से बचाव को लेकर क्या तैयारियां की गई हैं, कैसे बंदियों को बैरकों में कोरोना से बचाने के लिए रखा जा रहा है, इसके बारे में पूरी जानकारी ली। इसके बाद डीएम-एसपी ने साथ गए पुलिस कर्मियों की आठ अलग अलग टीमें बनाकर जेल की सभी बैरकों की तलाशी कराई। पुलिस टीमों ने जेल में एक साल से अधिक समय से बंद सपा नेता व सांसद आजम खान, उनके बेटे की बैरकों की भी तलाशी ली। जेल प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान जेल में कोई भी संदिग्ध वस्तु अथवा गड़बड़ी नहीं मिली। डीएम-एसपी ने कोरोना से बचाव के लिए और तैयारियां करने और व्यवस्थाएं बढ़ाने के आदेश दिए हैं। जेलर आरएस यादव ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर सरकार ने जेलों का निरीक्षण करने के आदेश दे रखे हैं। उसी को लेकर डीएम-एसपी ने छापेमारी कर बैरकों की तलाशी ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent