साप्ताहिक प्रतिभा खोज परीक्षा को लेकर रामगढ नुआंव के छात्र—छात्राओं के बीच रहता है क्रेज

साप्ताहिक प्रतिभा खोज परीक्षा को लेकर रामगढ नुआंव के छात्र—छात्राओं के बीच रहता है क्रेज

11वां साप्ताहिक प्रतिभा खोज परीक्षा के मुख्य अतिथि नुआंव थाना प्रभारी रहे
छात्र—छात्राओं को दिये सफलता के मूल मंत्र
राकेश कुमार
कैमूर (भभुआ)। प्रतिभा खोज परीक्षा प्रत्येक रविवार को प्रातः 9 बजे पंचायत संसाधन केंद्र सिसौड़ा में आयोजित की जाती है। इस परीक्षा का क्रेज दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। दूर दूर से बच्चे भाग लेने आ रहे हैं। अभी तक तियरा, अखिनी, गर्रा, नुआंव अवती, सहूका, ठकुरा, कलानी, महुआरी, पटखौलिया, सदुल्लहपुर, डरवन, जैसे कई अन्य गांवों के बच्चे भाग ले चुके हैं।

कार्यक्रम संयोजक मुखिया प्रदीप के देखरेख में आयोजित 11वीं परीक्षा में 167 बच्चों ने भाग लिया जिसके मुख्य अतिथि नुआंव थाना प्रभारी सुनीत सिंह एवं बाल वैज्ञानिक विकास मौर्य जिसने प्लास्टिक कचरे से पेट्रोलियम पदार्थ की खोज की रहे। चीफ गेस्ट के रूप में आए थाना प्रभारी सुनीत सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता के साथ बच्चों को नैतिकता का भी पाठ पढ़ाया जाए, ताकि युवा अपने माता पिता और गुरु का सम्मान करें, बड़ों का आदर करें। हर्ष मौर्य बाल शिक्षक होने के साथ प्रतियोगिता में लगातार अपने विद्यार्थियों के साथ भाग ले रहे हैं।

प्रतियोगिता में बालक वर्ग से बादल कुमार (सहूका) एवं पीयूष गुप्ता (सिसौड़ा) एवं बालिका वर्ग से सुमन कुमारी (सिसौड़ा) प्रथम स्थान प्राप्त किए। तीन दिन के लिए व्यवहारिक रूप से 3 दिन का मुखिया बनाया गया। डॉ अरविंद गुरुदेव ने युवाओं को हौसला देते हुए कहा कि आप निरंतर कोशिश करते रहे, सफलता आपका कदम चूमेगी। इस अवसर पर बिक्रम सिंह, भीम राम, पिंटू शर्मा, सरविंद सिंह, अमित कुशवाहा, शैल कुमारी, शिवमूरत सिंह, डॉ रामशरण सिंह सहित तमाम अभिभावक मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent