बेटियों की विदाई का शब्द ही होता है बहुत मार्मिक: अनिल

बेटियों की विदाई का शब्द ही होता है बहुत मार्मिक: अनिल

वासुदेव तपेश्वरी गर्ल्स इण्टर कालेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम
तेजस टूडे सं.
राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में संचालित वासुदेव तपेश्वरी गर्ल्स इंटर कालेज के 12वीं की छात्राओं का विदाई समारोह मंगलवार को संपन्न हुआ।
समारोह को संबोधित करते हुए सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली के पूर्व प्रधानाचार्य अनिल उपाध्याय ने कहा कि विदाई शब्द ही बहुत मार्मिक होता है। आगामी दिनों में शुरू होने वाली यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में सभी छात्राएं मेरिट सूची में अपना स्थान बनायें। यहां से निकलकर जाने वाली बेटियां आगे चलकर देश और समाज में अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें।
उन्होंने छात्राओं से स्नातक, परास्नातक की शिक्षा प्राप्त करते हुए उत्तरोत्तर विकास कर देश—प्रदेश के विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील करते हुए कहा कि जब बेटे शिक्षित होते हैं तो केवल एक कुल को शिक्षित करते हैं, अपितु जब बेटियां शिक्षित होती है तो वह दो कुल को शिक्षित करती हैं, इसलिये बेटियों को समुचित शिक्षा प्रदान करना प्रत्येक माता पिता का धर्म। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा ने विद्यालय के जन्म समय से वर्तमान समय तक में उन सभी छात्राओं का जिक्र किया जो इस विद्यालय से इण्टरमीडिएट की शिक्षा प्राप्त कर आगे की शिक्षा (स्नातक/परास्नातक एवं बीएड) आदर्श भारती महा विद्यालय खेतासराय जौनपुर से प्राप्त कर शिक्षिका के पद पर आसीन होकर समाज में शिक्षा का अलख जगा रही हैं।
प्रवक्ता सफिया खान ने छात्राओं को कड़ी परिश्रम कर अच्छा अंक प्राप्त करने की नसीहत दी। प्रवक्ता विभा पांडेय ने छात्राओं को उनके प्रति वात्सल्य प्रेम प्रस्फुटित करते हुए कही की हमारी किसी भी छात्रा से व्यक्तिगत दुराव नहीं रहता आप लोगों के प्रति मैं जो कठोर होने का अभिनय करती हूं, उसमें भी हमारा प्यार छिपा रहता है। वह सिर्फ आप लोगों को अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अच्छे रास्ते पर चलने की प्रेरणा देना मात्र ही है।
आदर्श भारती महाविद्यालय के प्राचार्य विनय सिंह ने बच्चियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोताहित किया। अखिलेश चन्द्र मिश्र ने विदाई गीत प्रस्तुत कर उपस्थित सभी की आंखें नम कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रा रिजा खान ने अपनी शायरी के माध्यम से शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली के एनसीसी ऑफिसर राजेश यादव, विनोद मिश्र, आलोक श्रीवास्तव, सुनील उपाध्याय, किश्वरी सुल्ताना, सुधा रानी मिश्रा, पूनम विश्वकर्मा, राजेश यादव, दिनेश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय तिवारी ने किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Previous articleहोम्योपैथिक शिविर में सैकड़ों मरीजों का हुआ सफल उपचार
Next articleमहाशिवरात्रि को निकाली जायेगी भगवान भोलेनाथ की भव्य झांकी