कलिंजरा के ग्रामीणों ने चलाया सफाई अभियान | #TEJASTODAY
जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड अंतर्गत महराजगंज क्षेत्र के ग्रामसभा कलिंजरा में स्थानीय लोगों ने सफाई अभियान चलाया। स्थानीय नागरिकों ने चौरा माता के स्थान पर जाने वाले चकरोड की साफ सफाई की। साथ ही अन्य लोगों को जागरूक भी किया। इस दौरान लोगों ने कहा कि हमारे ग्रामसभा में मनरेगा के लगभग ढाई सौ व्यक्ति हैं, फिर भी हमारे ग्रामसभा की सारी चकरोड अस्त-व्यस्त है। सभी पर घास व झाड़ उगे हुए हैं। इस मौके पर राम सिंह, लल्लन, छोटेलाल, राकेश, भीम, शिवम, भैयालाल, सहेंद्र, बिहारी, अवधेश, कंचन, कल्लू, राकेश, अंबुज आदि उपस्थित रहे।