केन्द्रीय मंत्री ने हनुमान जी और रामलला के किये दर्शन—पूजन
हनुमानगढ़ी पर महन्त संजय दास ने केन्द्रीय मंत्री का किया स्वागत
तेजस टूडे ब्यूरो
राजेश श्रीवास्तव
अयोध्या। श्रम रोजगार, युवा, खेल मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री डॉ मनसुख मांडविया अपनी पत्नी के साथ पहुंचे अयोध्या सरयू जी श्री राम लला, हनुमान जी महाराज का दर्शन किए। उनके साथ गोंडा सदर दर्शन पूजन के दौरान गोंडा से सदर विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह, हनुमानगढ़ी के वरिष्ठपुजारी हेमंत दास रहे मौजूद। धर्म सम्राट ज्ञान दास जी महाराज के शिष्य संकट मोचन सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास से मंत्री ने परिवार के साथ मुलाकात की अतिथि देवो भव की परंपरा का निर्माण करते हुए संजय दास महाराज ने रामनामा और गधा बैठकर स्वागत किया। सबसे पहले डॉ. मनसुख मांडविया का स्वागत एयरपोर्ट पर हुआ, वहां से वह मां सरयू के पावन तट पर पहुंचे, आचमन पूजन किया आरती उतारी। उसके बाद वह हनुमान जी के दरबार में पहुंचे। हनुमान जी के दर्शन पूजन के बाद प्रेस से मुखातिब हुए और कहा की अयोध्या जाकर के हमें बहुत अच्छा लगा। भगवान श्री रामलला अपने जन्म स्थान पर विराजमान हो गए हैं। लाखों लोग दर्शन करके प्रफुल्लित हो रहे हैं। निश्चित ही सनातन धर्म के लिए यह सुखद अनुभव है। संजय दास महाराज ने बताया कि अयोध्या में जो भी व्यक्ति आता है उसका स्वागत हनुमान जी के दरबार में किया जाता है। आज केंद्रीय मंत्री दर्शन पूजन करने के लिए हनुमानगढ़ी पहुंचे। हनुमान जी का गदा भेंटकर उनका स्वागत किया गया। अयोध्या पहुंचकर दर्शन पूजन कर काफी खुश महसूस कर रहे थे और अयोध्या में खेल की सुविधाओं को और बढ़ाया जाए, इस पर भी उनसे चर्चा की गई।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।