चोर मशीन का स्टेप्लाइजर व झटका लेकर हुये फरार
तेजस टूडे ब्यूरो
विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अकबरपुर गांव के सिवान के खेत में लगे मशीन से स्टेबलाइजर व झटका मशीन को बीती रात चोर लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गये। विदित हो कि छितौना गांव निवासी रामचंदर यादव (जयगुरुदेव) पुत्र स्व. जगरदेव यादव का खेत अकबरपुर गांव में है जिससे सटा हुआ सतीश सिंह की मशीन है जिसकी देख—रेख रामचंदर यादव करते हैं रोज की भांति मशीन के कमरे को बंद कर अपने घर वापस आ गए। आधी रात बाद चोर खेत के सिवान में लगे मशीन का दरवाजा चाड़कर कमरे में लगे स्टेप्लाइजर व झटका मशीन लेकर फरार हो गये। भुक्तभोगी रोज की भांति सुबह जब मशीन चालू करने गया तो दरवाज़े का ताला टूटा देख चोरी होने का अंदेशा हुआ तो अन्दर जाकर देखा तो केबल कटा मिलने के साथ ही स्टेप्लाइजर और झटका मशीन गायब मिला। तत्पश्चात कोतावाली में पहुंच तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गए। वहीं क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरियों से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस असफल साबित हो रही है।
——इनसेट——
चोर विद्यालय का ताला तोड़कर सिलेण्डर उड़ाये
क्षेत्र के सरोज बड़ेवर गांव में स्थित उच्य प्राथमिक विद्यालय के भण्डारण कक्ष का ताला तोड़ चोर गैस सिलेंडर चुरा ले गए। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि पिछले छः माह से विद्यालय का ताला टूटता रहा है पर चोरी केवल इसी बार हुई जिसकी सूचना केराकत कोतवाली में दे दी गई है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।