सगे भाई ने बहन से रेप के बाद हत्या कर शव को बेड में छिपाया | #TejasToday

सगे भाई ने बहन से रेप के बाद हत्या कर शव को बेड में छिपाया | #TejasToday

आजमगढ़। जिले से एक परेशान करने और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक सगे भाई ने अपनी सगी बहन के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया और इसके बाद हैवान भाई ने जो किया उसे जानकर लोग भौचक्के हैं, उसने बहन की हत्या कर शव को घर में ही दीवान में छिपा दिया। गंभीरपुर थाना क्षेत्र में बहशी सगे भाई ने पहले अपनी सगी बहन के साथ रेप किया, इसके बाद जब उसकी बहन ने इस घटना के बारे में घरवालों को बताने की बात कही तो उसने बहन को लोहे के रॉड से मारकर घायल कर दिया और इसके बाद इस वहशी ने घायल बहन की गला दबाकर हत्या कर दी।इससे भी ज्यादा हैरत की बात यह है कि हत्यारे बहशी भाई ने घर के ही एक दीवान (लकड़ी का बेड) में बहन की डेड बॉडी को छुपाकर रख दिया और मौके से फरार हो गया।

जब लड़की के अचानक गायब होने की जानकारी पिता और परिवारवालों को हुई तो वे दोनों को ढूंढ़ने लगे, इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने दरिंदे भाई को खोज लिया और उससे गुमशुदा बहन के बारे में पूछताछ की। पहले तो उसने घटनाक्रम से इनकार किया पर पुलिस की सख्ती के जब उसने मामले का खुलासा किया तो सभी के होश उड़ गए। उसकी निशानदेही पर घर के एक कमरे में बेड के अंदर छुपाई गई डेड बॉडी को बरामद किया गया।एसपी (सिटी) पंकज कुमार पांडेय के अनुसार इस बड़ी गंभीर घटना में सगे भाई ने अपनी बहन को घर में अकेला पाकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया और इस हरकत को छुपाने के लिए उसने बहन की गला दबाकर हत्या कर दी।

पिता ने अपने बेटे पर अपनी सगी बेटी के साथ बलात्कार और हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पिता ने थाने में तहरीर दी कि शाम 4 बजे वह सब्जी लेने गोसाईं की बाजार गए थे, घर पर उनका लड़का और दो लड़कियां थीं। बेटा बड़ी बेटी के चरित्र पर संदेह करता था, उसने घर में मौजूद छोटी बेटी को ठंडा लेने के लिए बाजार भेजने के बाद बड़ी बेटी के साथ रेप करने के बाद सिलबट्टे से उसका सिर कुचलकर हत्या करके शव को दिवान (बेड) में छिपा दिया।

बेहोशी की हालत में बनाए शारीरिक संबंध थानाध्यक्ष गंभीरपुर ज्ञानु प्रिया के अनुसार आरोपी/संदिग्ध भाई से कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपित ने दुष्कर्म की बात स्वीकार कर ली‌। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि दुष्‍कर्म का विरोध करने पर उसने सिलबट्टा से बहन के सिर पर मार दिया, उसके अचेत होने पर शारीरिक संबंध बनाया। होश आने पर बहन ने घर वालों को बताने की बात कही तो उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Admission Open: M.J. Wishing you all a very Happy Mahashivratri on behalf of INTERNATIONAL SCHOOL. Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 | #TejasToday

अब आप भी tejastoday.com Apps इंस्टॉल कर अपने क्षेत्र की खबरों को tejastoday.com पर कर सकते है पोस्ट https://play.google.com/store/apps/details?id=com.pakkikhabar.news ब्रेकिंग खबरों से अपडेट के लिए इस फोटो पर​ क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

सर्वाधिक पढ़ा जानें वाला जौनपुर का नं. 1 न्यूज पोर्टल वीडियो कान्फ्रेंसिंग से जेल बंदियों को दी गयी विधिक जानकारी | #TejasToday जौनपुर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एमपी सिंह के संरक्षण व कुशल निर्देशन एवं अनुमति से जिला प्राधिकरण के तत्वावधान में बन्दियों को विधिक जानकारी प्रदान करने हेतु मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कारागार का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौम के पर सिविल जज सीडि/प्रभारी सचिव मो. फिरोज ने बन्दियों के अधिकार एवं विशेष रूप से महिला बन्दियों के लिए नालसा द्वारा चलायी जा रही योजना के बारे में बताया। साथ ही नालसा की योजना के अनुरूप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गरीब, असहाय एवं निर्बल वर्ग के अक्षम व्यक्तियों को प्रदान करायी जा रही निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में बताया। उन्होंने बन्दियों को बताया कि उपरोक्त प्रकार के बन्दी जेल अधीक्षक अथवा जेल लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से जिला प्राधिकरण को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि विधिक सहायता हेतु किसी बन्दी का प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर अविलम्ब सूचित करना सुनिश्चित करें। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु कोविड-19 के नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक, अन्य सहकर्मी, जेल पीएलवी एवं पुरूष व महिला बन्दीगण उपस्थित रहे।

सर्वाधिक पढ़ा जानें वाला जौनपुर का नं. 1 न्यूज पोर्टल केराकत के मनबढ़ दरोगा से निषाद बस्ती के लोग परेशान | #TejasToday केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में बीती शाम कोतवाली के मनबढ़ दरोगा सुदर्शन यादव द्वारा निषाद बस्ती में जाकर गालियां देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गयी। उक्त गांव निवासी प्रभाकर निषाद ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे सगे भाई गांव के कई लोगों से पैसा जमा कराकर देने से इंकार कर रहे हैं। बता रहे हैं कि कंपनी भाग गई है, इसलिये अब पैसा नहीं मिलेगा। इसके बाबत प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से प्रभाकर ने अपने भाई का खेत जाने वाले रास्ते को अवरूद्ध कर दिया। इस पर भाई द्वारा कोतवाली में मेरी शिकायत की गयी जिस पर उक्त मनबढ़ दरोगा मेरी अनुपस्थिति में परिवार के सदस्यों को गाली देते हुये मुझे सहित परिवार के सभी लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दिये। उक्त दरोगा की इस हरकत से जहां पीड़ित और परेशान हो गया, वहीं गांव के अन्य लोग दरोगा से परेशान होकर जिला व पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराये।

कोरोना संक्रमण के चलते 19 सितम्बर तक न्यायिक कार्य ठप्प | #TEJASTODAY मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील के अधिवक्ताओं ने बैठक कर कोरोना संक्रमण को मद्देनजर 19 सितम्बर तक न्यायिक कार्य ठप्प रखने का निर्णय लिया है। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेम बिहारी यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को साधारण सभा की बैठक बुलाई गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये अधिवक्ता 19 सितम्बर तक न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसील में वादकारियों व अधिवक्ताओं की बढ़ती भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है जिसके कारण संक्रमण का बराबर खतरा बना हुआ है। ऐसी स्थिति में एहतियात के तौर पर यह निर्णय अति आवश्यक है। बैठक में महामंत्री अजय सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा, अशोक श्रीवास्तव, सुरेन्द्र मणि शुक्ला, जगदंबा प्रसाद मिश्र, नागेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, विनय पाण्डेय, हरि नायक तिवारी, वीरेंद्र भाष्कर यादव, मनमोहन तिवारी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent