‘नो हेलमेट—नो पेट्रोल’ के आदेश का नहीं हो रहा पालन
तेजस टूडे ब्यूरो
देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। लालगंज क्षेत्र में पंपों पर ‘नो हेलमेट नो पेट्रोल’ का बोर्ड तो लगा है लेकिन उसका पालन नहीं हो रहा है। बिना हेलमेट लगाए बाइक चालक पहुंच रहे हैं और उन्हें बिना झिझक पेट्रोल दे दिया जा रहा है। कहीं-कहीं तो बिना हेलमेट के आए बाइक चालकों को पंप पर रखे पहले से हेलमेट को पहनवाकर पेट्रोल दिया जा रहा है। शासन की मंशा है कि हेलमेट लगाकर लोग बाइक चलाएंगे तो सड़क दुर्घटना में चालकों के सिर में गंभीर चोटे नहीं आएंगी और सड़क दुर्घटना में लोगों को जान नहीं गंवाना पड़ेगा। इसे लेकर 26 जनवरी से ही पहल की गई थी किंतु अभी तक भी असर है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।