सुबह होते ही नवांगतुक डीएम पहुंच गयीं जिला अस्पताल

सुबह होते ही नवांगतुक डीएम पहुंच गयीं जिला अस्पताल

डाक्टरों की लापरवाही पर लगायीं लम्बी फटकार
ध्यान रहे अगर तीमारदारों को हुई समस्या तो नपेंगे चिकित्सक
तेजस टूडे ब्यूरो
रूपा गोयल
बांदा। वैसे तो जनपद में कई जिलाधिकारी आये और चले गये लेकिन पहले आते ही रफ्तार तेजी लेकिन फिर इसके बाद वही रवैया हो जाता है लेकिन इस बार जनपद वासियो को आस है कि शायद ये डीएम कुछ नया करेंगी, क्योंकि ये पहली बार किसी जिले की जिलाधिकारी बनकर कमान सम्भाली है। मंगलवार को शुबह शुबह जिला अस्पताल के कर्मचारियों के हाथ—पैर फूल गये। जैसे जिलाधिकारी को देख लिया। जिलाधिकारी जे0 रीभा ने मंगलवार प्रातः जिला महिला/पुरूष चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जिला चिकित्सालय में आपातकालीन वार्ड, एनआरसी सेन्टर, बच्चा वार्ड, दवा वितरण केन्द्र, पुरूष एवं महिला वार्ड, एक्सरे एवं पैथालॉजी तथा ब्लड बैंक का गहनता से निरीक्षण किया।
उन्होंने पुरूष एवं महिला वार्ड का निरीक्षण करते हुए भर्ती मरीजों से उनके उपचार एवं बीमारी से पीडित होने के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए चिकित्सकों के द्वारा किये जा रहे उपचार के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने भर्ती मरीज आशा का तत्काल एक्सरे कराकर इलाज किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने एक अन्य भर्ती मरीज रामरती का हालचाल जानते हुए बेहतर चिकित्सा सुविधा दिलाये जाने के निर्देश दिये। पुरूष वार्ड में भर्ती मरीज रामदीन को बुखार से पीडित होने पर तथा मरीज राजाभइया के दुर्घटना में घायल होने पर उनको चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान आपातकालीन वार्ड में 11 मरीज भर्ती पाये गये। उन्होंने चिकित्सा कर्मियों को निर्देश दिये कि भर्ती मरीजों का समय-समय पर बीपी/बुखार व अन्य बीमारी से सम्बन्धित समस्या को चेक कर रिपोर्ट अंकित की जाए। उन्होंने दवा वितरण केन्द्र का निरीक्षण करते हुए चीफ फार्मेसिस्ट को दवाओं की एक्सपायरी डेट का विशेष ध्यान रखते हुए उससे पूर्व दवाओं का वितरण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने डिजिटल एक्सरे एवं पैथालॉजी का निरीक्षण करते हुए एक्सरे रिपोर्ट कितने समय में मिलती है तथा पैथालॉजी में ब्लड की जॉच सम्बन्धी रिपोर्ट दिये जाने एवं प्रतिदिन कितनी जांचे की जाती हैं, के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए मरीजों को निर्धारित समय के अनुसार रिपोर्ट दिये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने ब्लड बैंक का निरीक्षण करते हुए ब्लड बैंक प्रभारी को निर्देश दिये कि सभी ब्लड ग्रुपों की ब्लड बैंक में उपलब्धता रखी जाए, जिससे किसी प्रकार की आकस्मिक स्थिति आने पर ब्लड मरीज को उपलब्ध हो सके। उन्होंने सभी चिकित्सकों को समय से ड्यूटी पर उपस्थित रहने एवं बेहतर चिकित्सा सुविधा मरीजों को अस्पताल से उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल से आवश्यक दवाओं का वितरण किये जाने एवं चिकित्सा सम्बन्धी जांचे समय से कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। इसके बाद महिला चिकित्सालय के प्रसव कक्ष, शल्य कक्ष, पीएनसी वार्ड, औषधि वितरण केन्द्र आदि का निरीक्षण करते हुए प्रसव उपरान्त वार्ड में भर्ती महिला मरीजों से चिकित्सीय उपचार के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से अस्पताल में सिजीरियन केस किये जाने एवं नार्मल डिलीवरी केसों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए नवजात बच्चों की विशेष देख-रेख रखने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि महिलाओं को जिनके दो से अधिक बच्चे हैं, उन्हें परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने अस्पताल में भर्ती महिलाओं को चिकित्सालय से बेहतर इलाज मुहैया कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सालय में बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था रखे जाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दिये।
निरीक्षण के दौरान सीएमएस पुरूष चिकित्सा डॉ0 एस0डी0 त्रिपाठी, सीएमएस महिला चिकित्सालय डॉ0 सुनीता सिंह, डॉ0 आर0के0 गुप्ता, डॉ0 हदेश पटेल, डॉ0 मोहित सहित अन्य चिकित्सकगण, पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent