जौनपुर के इस गांव का नाम हुआ परिवर्तन

जौनपुर के इस गांव का नाम हुआ परिवर्तन

सुजानगंज, जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिले के सुजानगंज विकास खण्ड के साडी खुर्द गांव का नाम परिवर्तन कर शचीपुरम नाम की अधिसूचना सरकार ने जारी की है। जानकारी के अनुसार पदम् विभूषण जगदगुरु श्री रामभद्राचार्य ने पैतृक गांव शचीपुरम् (साडी खुर्द) को विगत वर्ष श्रीमद्भागवत कथा में अपनी गोलोकवासी माता शची मिश्रा के नाम पर शचीपुरम् कराने का वचन दिया था।
लगभग दो वर्षों के पत्राचार कागजी कार्रवाई के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने साडी खुर्द गांव को शचीपुरम नाम की अधिसूचना जारी कर दी है। जगदगुरु अपने पैतृक गांव में सभी सरकारी विकास योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी आग्रह किये थे। उन्होंने कहा कि अपनी मातृभूमि का ऋण इस गांव में विकास योजनायें के माध्यम से पूरा करेंगे। बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश चंद्र द्विवेदी ने गांव में एक शची माता प्राथमिक विद्यालय निर्माण की घोषणा की है।
गांव में सड़क, शचीपुरम मुख्य द्वार (गेट), खंडजा, नाली, मनरेगा पार्क, मुख्यमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड, वृद्ध, महिला, दिव्यांग पेंशन योजना, सामुदायिक शौचालय, सरकारी तालाब की खुदाई, सौंदर्यीकरण, पेड़ पौधे लगाने, बैठक बेंच, आंगनवाड़ी केन्द्र, चिकित्सा भवन, सोलर लाइट आदि योजनाएं शुरू हो रही है।
गांव निवासी रमापति मिश्र, एसपी मिश्रा, आनंद मिश्र, लोकेश मिश्र, मुकुंद सिंह, अनिल कुमार, राजेश मिश्र, रामसुरेश, मुन्नीलाल सरोज आदि ने गांव का नाम शचीपुरम् कराने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।

Admission Open : Faridul Haque Memorial Degree College में B.A, B.Com, B.Sc, M.A, M.Sc प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की आनलाइन/आफ लाइन कक्षाएं 05 जुलाई से प्रारम्भ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent