क्षेत्र के विकास के लिये विधायक ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
तेजस टूडे ब्यूरो
शरद अवस्थी
डीह, रायबरेली। सलोन विधायक अशोक कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया। सलोन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक कुमार ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की और मुख्यमंत्री से उनके समाधान के लिए अनुरोध किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक अशोक कुमार की बातों को ध्यान से सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार इन समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन मुद्दों पर तत्काल ध्यान देने के निर्देश दिए। मुलाकात के दौरान, विधायक अशोक कुमार ने मुख्यमंत्री को सलोन विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कुछ सुझाव भी दिए। मुख्यमंत्री ने इन सुझावों पर भी विचार करने का आश्वासन दिया। यह मुलाकात सलोन विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।