Advertisement

जिले में अपराध का पारा चरम पर व पुलिस का भय शून्य: इंदु सिंह | #TEJASTODAY

जिले में अपराध का पारा चरम पर व पुलिस का भय शून्य: इंदु सिंह | #TEJASTODAY

जिले में अपराध का पारा चरम पर व पुलिस का भय शून्य: इंदु सिंह जौनपुर। ज़िले में अपराध का पारा चरम पर है, बेखौफ अपराधी आये दिन लूट हत्या छिनैती जैसे गम्भीर अपराध को अंजाम दे रहे है और ये सब पुलिस की लापरवाही का परिणाम है। उक्त बातें व्यापार मंडल के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदु ने कही है। जिलाध्यक्ष इंदु सिंह ने 31 जुलाई शुक्रवार की शाम पंवारा लूटकांड के पीड़ित स्वर्ण व्यापारी योगेश सेठ बंटी के घर पहुंच कर घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली,और घटना पर अफसोस जताया। जिलाध्यक्ष ने कहाकि आज जनपद में बढ़ते अपराध की वजह पुलिस ही है, कुछ थानेदारों को छोड़कर अधिकतर पुलिस केवल वसूली में लगी हुई है, फ़र्ज़ी मुकदमे क़ायम कर लोगो को अकारण परेशान कर रही है, एक तरफ जनपद वासी और व्यापारी कोरोना से परेशान हैं तो वहीं अपराध की भी बाढ़ आ गई है और ऐसा भी नही है कि पुलिस की इन गतिविधियों की जानकारी पुलिस अधीक्षक महोदय को नही है। पंवारा की घटना को एक सप्ताह गुज़र गया लेकिन घटना का पर्दाफाश नही हुआ, अपराधी अब भी पकड़ से बाहर है, पुलिस हवा में तीर चला रही है पीड़ित को बार बार थाने बुलाकर फ़र्ज़ी लोगों को पहचनवा रही है। पुलिस अधीक्षक प्रतिदिन किसी ना किसी थानेदार को निलंबित या स्थानांतरित कर रहे है, लेकिन छोटी छोटी घटना नाली व रास्ता, ज़मीन के मामले में हत्या हो जा रही है, अगर योग्य व कर्मठ पुलिसवालों को थानों की ज़िम्मेदारी दी जाती तो अपराध पर रोक लग सकती थी, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि वर्तमान पुलिस अधीक्षक के रहते अपराध रुके ये सम्भव नही है। जनपद के व्यापारी आये दिन लूट हत्या छिनैती से डर के साये में जी रहे है। इस अवसर पर मछलीशहर के अध्यक्ष जीवन लाल अग्रहरि, मुंगराबादशाहपुर के अध्यक्ष राजीव गुप्ता, सतेंद्र मिश्रा, अरुण गुप्ता व सुदीप सिंह उपस्थित रहे।

जौनपुर। ज़िले में अपराध का पारा चरम पर है, बेखौफ अपराधी आये दिन लूट हत्या छिनैती जैसे गम्भीर अपराध को अंजाम दे रहे है और ये सब पुलिस की लापरवाही का परिणाम है। उक्त बातें व्यापार मंडल के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदु ने कही है। जिलाध्यक्ष इंदु सिंह ने 31 जुलाई शुक्रवार की शाम पंवारा लूटकांड के पीड़ित स्वर्ण व्यापारी योगेश सेठ बंटी के घर पहुंच कर घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली,और घटना पर अफसोस जताया।

अगर आप भी रहना चाहते है ब्रेकिंग खबरों से अपडेट तो अभी इस पेज को लाइक करें।
https://www.facebook.com/tejastodaynews/?modal=admin_todo_tour

जिलाध्यक्ष ने कहाकि आज जनपद में बढ़ते अपराध की वजह पुलिस ही है, कुछ थानेदारों को छोड़कर अधिकतर पुलिस केवल वसूली में लगी हुई है, फ़र्ज़ी मुकदमे क़ायम कर लोगो को अकारण परेशान कर रही है, एक तरफ जनपद वासी और व्यापारी कोरोना से परेशान हैं तो वहीं अपराध की भी बाढ़ आ गई है और ऐसा भी नही है कि पुलिस की इन गतिविधियों की जानकारी पुलिस अधीक्षक महोदय को नही है।

पंवारा की घटना को एक सप्ताह गुज़र गया लेकिन घटना का पर्दाफाश नही हुआ, अपराधी अब भी पकड़ से बाहर है, पुलिस हवा में तीर चला रही है पीड़ित को बार बार थाने बुलाकर फ़र्ज़ी लोगों को पहचनवा रही है। पुलिस अधीक्षक प्रतिदिन किसी ना किसी थानेदार को निलंबित या स्थानांतरित कर रहे है, लेकिन छोटी छोटी घटना नाली व रास्ता, ज़मीन के मामले में हत्या हो जा रही है, अगर योग्य व कर्मठ पुलिसवालों को थानों की ज़िम्मेदारी दी जाती तो अपराध पर रोक लग सकती थी, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि वर्तमान पुलिस अधीक्षक के रहते अपराध रुके ये सम्भव नही है।

जनपद के व्यापारी आये दिन लूट हत्या छिनैती से डर के साये में जी रहे है। इस अवसर पर मछलीशहर के अध्यक्ष जीवन लाल अग्रहरि, मुंगराबादशाहपुर के अध्यक्ष राजीव गुप्ता, सतेंद्र मिश्रा, अरुण गुप्ता व सुदीप सिंह उपस्थित रहे।

मारपीट में एक दर्जन लोग घायल | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर (टीटीएन) 08 अगस्त। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग स्थानों पर हुए मारपीट में एक दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। क्षेत्र के उसरहिया गांव में शुक्रवार की देर शाम मामूली कहासुनी के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें 40 वर्षीय राजबहादुर, 20 वर्षीय श्री चन्द्र, 40 वर्षीय अरविंद व 13 वर्षीय स्नेहा, 19 वर्षीय पिंकी घायल हो गई। वहीं सबरहद गांव में देर रात गाड़ी से कीचड़ पड़ने से हुए विवाद में मारपीट हो गई। जिसमें 42 वर्षीय अखतारूल इमरान, 24 वर्षीय मोहम्मद अमजद, 47 वर्षीय मुमताज अहमद, 18 वर्षीय अज्शूलन, 27 वर्षीय इम्तियाज अहमद घायल हो गये। घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के बाद पांच लोगों की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। मूल्यांकन के बाद बुनकरों का प्रशिक्षण सम्पन्न | #TEJASTODAY जौनपुर। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत बुनकर ट्रेड में कार्य करने के अनुभवी कामगारों को प्रमाणीकरण करने हेतु तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण की छठवीं बैच का मूल्यांकन प्रकिया के साथ प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। एमआईएस मैनेजर शिवम सिंह ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में जिला समन्वयक राजीव सिंह के कुशल निर्देशन में यूपीएसडीएम के द्वारा जनपद में बाहर से आये प्रवासियों को तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण का आयोजन प्रशिक्षण प्रदाता संस्था उद्योग विकास संस्थान द्वारा कराया गया। उन्होंने बताया कि अभी जनपद में प्राप्त लक्ष्य 280 के सापेक्ष उक्त प्रशिक्षण बुनकर ट्रेड में कार्य करने वाले लोगों का कराया जा रहा है। प्रशिक्षण के प्रथम दिन सभी प्रशिक्षणार्थियों को यूनिफॉर्म व कोर्स मैटेरियल किट का वितरण किया गया। शुक्रवार को प्रशिक्षण के अंतिम बैच के आखिरी दिन असेसिंग बॉडी सेंचुरियन यूनिवर्सिटी से आये असेसर ने सभी प्रशिक्षणर्थियों का असेसमेंट किया। जिसमें 29 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित हुये। इस मौके पर कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण प्रदाता उद्योग विकास संस्थान के प्रदेश समन्वयक राजीव पाठक, भीमसेन चौहान आदि उपस्थित रहे। Worker injured due to wall collapse #TEJASTODAY Jaiswal enterprises की तरफ से आप सभी को रक्षाबन्धन की शुभकामनाएं | #TEJASTODAY Jaiswal enterprises मछलीशहर पड़ाव (भारत टी.वी.एस. के सामने), जौनपुर | TEJASTODAY जौनपुर। जायसवाल इण्टरप्राइजेज (jaiswal enterprises) होलसेल एण्ड रिटेल। आपको बता दे कि यहां पाईप फिटिंग टाइल्स सेनेट्री वाटर टैंक किचन सिंक सबमर्सिबल पम्प आदि मिलेगा। यह दुकान आपसे ज्यादा दूर नहीं है बस मछलीशहर पड़ाव भारत टी.वी.एस. के सामने, जौनपुर के पास है और आप यह भी जान लिजिए इससे सम्बन्धित फर्म राहुल बाटी चोखा भी है स्थान गुप्ता प्लास्टिक के पास फलवालीगली, जौनपुर। बिना देर किए एक बार जरूर फोन मिलाये मो. 8808104779, 7905892139 सर्वेश यादव बनाए गए भाजपा करंजाकला मण्डल उपाध्यक्ष | #TEJASTODAY जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी जौनपुर के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के 24 मंडलों में शेष पदाधिकारियों की घोषणा की है। जिसमें करन्जाकला के जमुनीपुर गांव के निवासी विश्व हिन्दू सेवा संघ के पुर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश यादव पुत्र मोहन लाल यादव को भारतीय जनता पार्टी करन्जाकला का मण्डल उपाध्यक्ष बनाया गया। उनके चयन से समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। सर्वेश यादव ने बताया कि संगठन ने जो जिम्मेदारी सौंपी है मैं उसे पूरा करने का हरसंभव प्रयास करूंगा। सर्वेश यादव ने कहा कि मै जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं जो मुझे इस काबिल समझा है, मै वादा करता हूं कि अपने कार्य प्रति सदैव तत्पर्य रहूंगा और अपने कार्यो को पूरी ईमानदारी से करूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent