जेएस चौधरी शिवपुर, वाराणसी। स्थानीय क्षेत्र में पुरानी रंजिश में हुई मनीष सोनकर 30 वर्ष की हत्या का मुख्य आरोपी सनी उर्फ काकू सोनकर पुत्र सुवा लाल सोनकर को पुलिस ने क्षेत्र के बाईपास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार काकू को मृतक की माता चंदा देवी ने मुख्य आरोपी बनाया है। दो हत्याओं में से एक में काकू सोनकर व दूसरे में सुरेश अभियुक्त बनाया गया। हत्या में कोई भूमिका न होने के कारण पुलिस ने जांच पड़ताल किया जिसमें सुरेश सोनकर की कोई भी भूमिका नहीं मिली जिसके बाद पुलिस ने सुरेश को छोड़ दिया।