Advertisement

नटवरलाल के नाम से मशहूर भू-माफिया खेला हेराफेरी का खेल, लाइन बाजार पुलिस ने भेजा जेल | #TejasToday

सर्वाधिक पढ़ा जानें वाला जौनपुर का नं. 1 न्यूज पोर्टल

नटवरलाल के नाम से मशहूर भू-माफिया खेला हेराफेरी का खेल, लाइन बाजार पुलिस ने भेजा जेल | #TejasToday

चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र में तक़रीबन तीन साल से आतंक का पर्याय बने बहुचर्चित भू-माफिया एवं जालसाज नैय्यर आलम को लाइन बाजार थाने की पुलिस ने राजस्व अभिलेखों, जालसाजी और धोखाधड़ी करने के आरोप में जेल भेज दिया है। चर्चा है कि कुछ तथाकथित खबरनवीस नैय्यर आलम को थाने से छुड़वाने के लिए देर रात तक प्रयासरत रहे लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी।
आपकों बता दे कि जौनपुर के नटवरलाल के नाम से मशहूर इस भूमाफिया ने राजस्व अभिलेखों में हेराफेरी करके 84 लोगों की जमीनों पर कब्ज़ा कर रखा था। पैसे और सियासी रसूख के दम पर उसने ऐसी धमक बना रखी थी कि कोई भी पीड़ित उसके ख़िलाफ़ शिकायत करने से भी डरता था।
शाहगंज तहसील क्षेत्र के पारा कमाल गांव का निवासी नैय्यर आलम पर 4 साल पहले सऊदी अरब से करोड़ों रुपये गबन करने का भी आरोप है। शुरुआती कुछ महीने उसने सामाजिक कार्यों में जमकर पैसे खर्च किये और खुद को समाजसेवी घोषित कर दिया। फिर धीरे धीरे उसकी बाज की नज़र इलाके की कीमती ज़मीनों पर पड़ी। नैय्यर आलम ने एक शातिर रणनीति बनाई, वो कीमती ज़मीनों का एक छोटा टुकड़ा खरीद लेता। फिर पूरी ज़मीन पर दावा करता। भू स्वामी को फर्जी मुकदमे में फंसाता और अंत मे सुलह समझौते के नाम पर मोटी रकम ऐठता और औने पौने दाम पर ज़मीन ले लेता।

घूर, गड्ढा व खलिहान की सरकारी जमीन पर दबगों का कब्जा | #TejasToday

आरोप है कि उसके इस काम में स्थानीय पुलिस और प्रशासन भी उसकी भरपूर मदद करता था। उसका हौसला बढ़ा तो उसने फर्जी कागजात बनवा कर लोगों की ज़मीन पर कब्ज़ा करना शुरू कर दिया। शाहगंज क्षेत्र के 84 लोग इस भू माफिया से पीड़ित थे। पिछले दिनों एक पीड़ित ने हिम्मत दिखाई और फर्जी कागजों का सुबूत प्रशासन को दिया। आला अधिकारियों के निर्देश पर लाइन बाजार थाने में गम्भीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। बुधवार की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस की इस कार्यवाही से पीड़ितों में खुशी की लहर है। भू माफिया की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र के पारा कमाल, अरंद, उसरहट्टा, बारां कला के उसके सहयोगी भी भूमिगत हो गए हैं।
बताते चलें कि गिरफ्तार शातिर भू-माफिया के विरुद्ध लाइन बाजार पुलिस ने मामले की छानबीन करने के बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। वहीं इससे पूर्व राजस्व विभाग के एक कर्मी ने शाहगंज कोतवाली में नैय्यर आलम के खिलाफ चकमार्ग को कब्जा करके पक्का मकान बनवाने के आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। शाहगंज पुलिस ने उसके खिलाफ सार्वजनिक सम्पत्ति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

अब आप भी tejastoday.com Apps इंस्टॉल कर अपने क्षेत्र की खबरों को tejastoday.com पर कर सकते है पोस्ट

सर्वाधिक पढ़ा जानें वाला जौनपुर का नं. 1 न्यूज पोर्टल केराकत के मनबढ़ दरोगा से निषाद बस्ती के लोग परेशान | #TejasToday केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में बीती शाम कोतवाली के मनबढ़ दरोगा सुदर्शन यादव द्वारा निषाद बस्ती में जाकर गालियां देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गयी। उक्त गांव निवासी प्रभाकर निषाद ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे सगे भाई गांव के कई लोगों से पैसा जमा कराकर देने से इंकार कर रहे हैं। बता रहे हैं कि कंपनी भाग गई है, इसलिये अब पैसा नहीं मिलेगा। इसके बाबत प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से प्रभाकर ने अपने भाई का खेत जाने वाले रास्ते को अवरूद्ध कर दिया। इस पर भाई द्वारा कोतवाली में मेरी शिकायत की गयी जिस पर उक्त मनबढ़ दरोगा मेरी अनुपस्थिति में परिवार के सदस्यों को गाली देते हुये मुझे सहित परिवार के सभी लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दिये। उक्त दरोगा की इस हरकत से जहां पीड़ित और परेशान हो गया, वहीं गांव के अन्य लोग दरोगा से परेशान होकर जिला व पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराये।

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Millions of tires and batteries stolen on the highway. #TejasToday

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent