शक पर प्रेमिका की हत्या करने वाला हत्यारा साथी सहित गिरफ्तार
दीपक कुमार
मुगलसराय, चंदौली। अलीनगर क्षेत्र के बसन्तु की मड़ई के पास नेशनल हाईवे टू के सर्विस लेन के किनारे झाड़ियों में लगभग 20 वर्षीय युवती का सड़ा गला शव बरामद हुआ था जिसकी पहचान अंजली कुमारी मिर्जापुर निवासी के रूप में हुई थी जिसके संबंध में मृतका के भाई आकाश पटेल द्वारा तहरीर के आधार पर थाना अलीनगर द्वारा संबंधित मुकदमा दर्ज किया गया। वह घटना में शामिल अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर व निरीक्षक राजीव कुमार स्वाट टीम प्रभारी के नेतृत्व में सूचना पर घटना में शामिल दो अभियुक्त गण को घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन के साथ सैयदराजा रेलवे क्रासिंग जनपद चंदौली के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में घटना के मुख्य अभियुक्त मो शहबाज गाजीपुर निवासी ने बताया कि वह पिछले 2 वर्षों से मृतका से फेसबुक के माध्यम से जुड़ा हुआ था और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई पर मो शहबाज को हमेशा यह संदेह था कि उसकी प्रेमिका का किसी और से भी प्रेम संबंध चल रहा था इस बात को लेकर वह हमेशा मृतका से लड़ते झगड़ते रहता था। 10 अगस्त को मृतका अपने घर से कालेज के लिए जाना बताकर अभियुक्त मो शहबाज से मिलने जमानिया चली गई जहां शहबाज बाइक पर प्रेमिका को बैठाकर दिनभर घुमाया और उसने अपने मोटरसाइकिल के डिग्गी में एक बड़ा पत्थर का टुकड़ा छुपा रखा था जिसके दम पर वह अपनी प्रेमिका से उसके अन्य प्रेम संबंधों की सच्चाई जानना चाहता था इस दौरान कहीं एकांत स्थान ना होने के कारण दोनों की आपस में कोई बात नहीं हो सकी उसी शाम जब मृतका घर जाने के लिए कहीं तो वह अपने ही गांव से किराए पर स्कार्पियो मंगाकर ड्राइवर के साथ मृतका को लेकर उसके निवास स्थान पहुंचाने की बात कह कर निकला गाड़ी में बैठते समय अभियुक्त शहबाज द्वारा अपनी मोटरसाइकिल की डिक्की से पत्थर निकाल कर स्कार्पियो की बीच की सीट के नीचे छिपा दिया गया था रास्ते में दोनों लोगों में पुरानी बातों को लेकर जब तकरार बढ़ गई तो मो शहबाज ने ड्राइवर से कहा कि उसे बीच की सीट पर अच्छा नहीं लग रहा है। वह पीछे बैठेगा इस पर अभियुक्त शहनाज और मृतका सबसे पिछली वाली सीट पर बैठ गए और वहां भी दोनों लोगों में झगड़ा होता रहा जिस पर आपा खोकर और अविश्वास से भरे हुए अभियुक्त शहबाज ने गाड़ी की सीट के नीचे छुपाए हुए पत्थर के टुकड़े से एक जोरदार वार मृतका के सर पर कर दिया जिस की मौके पर ही अत्याधिक रक्त रसाव होने से उसकी मृत्यु हो गई वहीं अभियुक्त शहवाज और सह अभियुक्त अशोक कुशवाहा द्वारा रात के अंधेरे में बसन्तु की मड़ई के पास चंदौली की तरफ जाने वाले सर्वीस लेन के किनारे स्थित झाड़ियों में सुनसान देखकर मृतका का शव और उसका बैग वही फेंक दिया गया और मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार अभियुक्तों में मो शहबाज व अशोक कुशवाहा जनपद गाजीपुर निवासी बताए जाते हैं जिन पर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।