Advertisement

स्पेशल फिल्म “बलम मोरा रंग रसिया” का भव्य मुहूर्त ताज होटल में हुआ संपन्न | #TEJASTODAY

स्पेशल फिल्म “बलम मोरा रंग रसिया” का भव्य मुहूर्त ताज होटल में हुआ संपन्न | #TEJASTODAY

स्पेशल फिल्म "बलम मोरा रंग रसिया" का भव्य मुहूर्त ताज होटल में हुआ संपन्न | #TEJASTODAY शूटिंग 15 अक्टूबर से गोरखपुर में शुरू आर्यन पाण्डेय लखनऊ। देश में बढ़ते कोरोना मामलो के बीच देश अनलॉक मोड पर है, जिससे जीवन की गति धीरे धीरे पटरी पर आती नजर आ रही है। जिसका असर हमारे भोजपुरी सिनेमा पर भी देखने को मिल रही हैं। इसी बीच विमल प्रेमी दर्शकों के लिए लखनऊ से एक अच्छी खबर सामने निकल कर आ रही है, जी हाँ सही सुना आपने हाल ही में लखनऊ के ताज होटल में विमल पांडे स्टार व निर्देशक "धीरज तिवारी निर्देशित फिल्म "बलम मोरा रंग रसिया" का भव्य मुहूर्त सम्पन्न किया गया। इस खास मौके पर वहाँ उपस्थित सभी अतिथिगणों ने नई फिल्म के लिए अभिनेता विमल पांडे को ढेर सारी शुभकामनाएँ एवं बधाई दी। फिल्म के लीड रोल में पुर्वान्चल के स्टार अभिनेता "विमल पांडे" के साथ साथ दीपक दिलदार, खुशी मेहरा, संजय वर्मा, हिमेश शर्मा, विनोद मिश्रा भी रहेंगे तथा अन्य कलाकारो में जागृति, देशबन्धु, पिंकी सिंह, शैलेश राय आदि हैं, ये फिल्म रोमान्स व एक्शन बेस्ड फिल्म हैं,जो इसके टाइटल से पता चलता है। अपने रोमान्टिक अंदाज के लिए मशहुर अभिनेता विमल इस फिल्म में भी रोमांस का तड़का लगाते नजर आएंगे। ये फिल्म "माँ पितांबरा फिल्म क्रिएशन" के बैनर तले बनेगी तथा इसके निर्माता "पी.एन सिंह" व निर्देशक "धीरज तिवारी" है, तो वही गीत- (शेखर मधुर, धीरज तिवारी, राजेश मिश्रा, सोनू सुधाकर, अमर विदेशी), संगीत-अमन श्लोक, कैमरामैन-सम्राट् सिंह, कोरियोग्राफर- महेश आचार्य, फाईट मास्टर-प्रदिप खड़का और पीआरओ/प्रचारक "आर्यन पांडे" हैं। आपको बताते चले कि निर्देशक धीरज तिवारी ने मुहुर्त के समय ही फिल्म के लोकेशन और शूटिंग की तारिख आउट कर दिये है, बताते चले की फिल्म "बलम मोरा रंग रसिया" की शूटिंग 15 अक्टूबर से गोरखपुर व इसके आसपास के कर्ण प्रिय लोकेशनो पर की जाएगी तथा इसके गाने नेपाल की खुबसुरत और मनमोहक वादियो मे फिल्माया जाएगा l जो दर्शकों के दिलो पर अपनी एक अलग छाप छोड़ेगी। फिल्म के निर्माता "पी.एन सिंह" की माने तो फिल्म की अधिकांश कहानी अभिनेता विमल पांडे पर कैन्द्रित रहेगी, क्युकि विमल इन दिनों भोजपुरी सिनेमा के सबसे डिमांडिंग अभिनेताओं में से एक हैं, हर कोई विमल को अपने फिल्म मे लेना चाहता है। फिल्म के पीआरओ "आर्यन पांडे" से एक खास बातचीत में अभिनेता विमल पांडे ने बताया की मैं बहुत उत्साहित हूँ अपनी नई फिल्म "बलम मोरा रंग रसिया" को लेकर क्युकि मुझे फिल्म का कांसेप्ट बहुत पसंद आया, बहुत कम ही ऐसी फिल्म होती है इसका कांसेप्ट "बलम मोरा रंगरसिया" जैसा होता हैं, हम इस फिल्म मे कांसेप्ट पर काम करेंगे। जिससे दर्शकों मे एक अच्छा मैसेज जाए, तो वही निर्देशक धीरज तिवारी ने बताया की फिल्म का प्री प्रोड्क्सन लगभग पुरा हो चुका है अब बस शूट करने की देरी हैं, हम फिल्म को गोरखपुर में शूट कर रहे हैं, क्युकि पुर्वान्चल शूटिंग के लिए हर तरफ़ से परफैक्ट है साथ ही साथ हमारे चॉकलेटी स्टार अभिनेता विमल पांडे यहां के लोकल बॉय हैं, जिससे यहां के लोकल दर्शकों का भी भरपूर साथ मिलेगा क्योंकि यहां का लोकल दर्शक अपने लोकल हीरो विमल पांडे को गोरखपुर की खूबसूरत लोकेशन पर शूटिंग करते देख पाएंगे।

शूटिंग 15 अक्टूबर से गोरखपुर में शुरू

आर्यन पाण्डेय
लखनऊ। देश में बढ़ते कोरोना मामलो के बीच देश अनलॉक मोड पर है, जिससे जीवन की गति धीरे धीरे पटरी पर आती नजर आ रही है। जिसका असर हमारे भोजपुरी सिनेमा पर भी देखने को मिल रही हैं। इसी बीच विमल प्रेमी दर्शकों के लिए लखनऊ से एक अच्छी खबर सामने निकल कर आ रही है, जी हाँ सही सुना आपने हाल ही में लखनऊ के ताज होटल में विमल पांडे स्टार व निर्देशक “धीरज तिवारी निर्देशित फिल्म “बलम मोरा रंग रसिया” का भव्य मुहूर्त सम्पन्न किया गया।

इस खास मौके पर वहाँ उपस्थित सभी अतिथिगणों ने नई फिल्म के लिए अभिनेता विमल पांडे को ढेर सारी शुभकामनाएँ एवं बधाई दी। फिल्म के लीड रोल में पुर्वान्चल के स्टार अभिनेता “विमल पांडे” के साथ साथ दीपक दिलदार, खुशी मेहरा, संजय वर्मा, हिमेश शर्मा, विनोद मिश्रा भी रहेंगे तथा अन्य कलाकारो में जागृति, देशबन्धु, पिंकी सिंह, शैलेश राय आदि हैं, ये फिल्म रोमान्स व एक्शन बेस्ड फिल्म हैं,जो इसके टाइटल से पता चलता है। अपने रोमान्टिक अंदाज के लिए मशहुर अभिनेता विमल इस फिल्म में भी रोमांस का तड़का लगाते नजर आएंगे।

ये फिल्म “माँ पितांबरा फिल्म क्रिएशन” के बैनर तले बनेगी तथा इसके निर्माता “पी.एन सिंह” व निर्देशक “धीरज तिवारी” है, तो वही गीत- (शेखर मधुर, धीरज तिवारी, राजेश मिश्रा, सोनू सुधाकर, अमर विदेशी), संगीत-अमन श्लोक, कैमरामैन-सम्राट् सिंह, कोरियोग्राफर- महेश आचार्य, फाईट मास्टर-प्रदिप खड़का और पीआरओ/प्रचारक “आर्यन पांडे” हैं।

आपको बताते चले कि निर्देशक धीरज तिवारी ने मुहुर्त के समय ही फिल्म के लोकेशन और शूटिंग की तारिख आउट कर दिये है, बताते चले की फिल्म “बलम मोरा रंग रसिया” की शूटिंग 15 अक्टूबर से गोरखपुर व इसके आसपास के कर्ण प्रिय लोकेशनो पर की जाएगी तथा इसके गाने नेपाल की खुबसुरत और मनमोहक वादियो मे फिल्माया जाएगा l जो दर्शकों के दिलो पर अपनी एक अलग छाप छोड़ेगी। फिल्म के निर्माता “पी.एन सिंह” की माने तो फिल्म की अधिकांश कहानी अभिनेता विमल पांडे पर कैन्द्रित रहेगी, क्युकि विमल इन दिनों भोजपुरी सिनेमा के सबसे डिमांडिंग अभिनेताओं में से एक हैं, हर कोई विमल को अपने फिल्म मे लेना चाहता है।

फिल्म के पीआरओ “आर्यन पांडे” से एक खास बातचीत में अभिनेता विमल पांडे ने बताया की मैं बहुत उत्साहित हूँ अपनी नई फिल्म “बलम मोरा रंग रसिया” को लेकर क्युकि मुझे फिल्म का कांसेप्ट बहुत पसंद आया, बहुत कम ही ऐसी फिल्म होती है इसका कांसेप्ट “बलम मोरा रंगरसिया” जैसा होता हैं, हम इस फिल्म मे कांसेप्ट पर काम करेंगे।

जिससे दर्शकों मे एक अच्छा मैसेज जाए, तो वही निर्देशक धीरज तिवारी ने बताया की फिल्म का प्री प्रोड्क्सन लगभग पुरा हो चुका है अब बस शूट करने की देरी हैं, हम फिल्म को गोरखपुर में शूट कर रहे हैं, क्युकि पुर्वान्चल शूटिंग के लिए हर तरफ़ से परफैक्ट है साथ ही साथ हमारे चॉकलेटी स्टार अभिनेता विमल पांडे यहां के लोकल बॉय हैं, जिससे यहां के लोकल दर्शकों का भी भरपूर साथ मिलेगा क्योंकि यहां का लोकल दर्शक अपने लोकल हीरो विमल पांडे को गोरखपुर की खूबसूरत लोकेशन पर शूटिंग करते देख पाएंगे।

ब्रेकिंग खबरों से अपडेट रहने के लिए आज ही प्ले स्टोर या इस लिंक पर क्लिक कर tejastoday.com Apps इंस्टॉल करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tejastoday.news

ब्रेकिंग बरों से अपडेट के लिए इस फोटो पर​ क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

https://www.facebook.com/tejastodaynews

दाह संस्कार को गई शव को पुलिस ने लिया कब्जे में | #TEJASTODAY पत्नी सहित ससुराली जनों ने लगाया हत्या का आरोप सुरेरी, जौनपुर। बीते रविवार की रात लगभग 8 बजे नेवढ़िया थाना क्षेत्र के दोदापुर गांव निवासी छविनाथ मिश्र के 40 वर्ष पुत्र विनय मिश्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों की मानें तो युवक पारिवारिक कलह को लेकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। वही घटना के बाद मृतक के परिजन बगैर किसी को सूचना दिए मृतक के शव को दाह संस्कार के लिए वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर लेकर पहुंच गए थे। किसी तरह से घटना की सूचना मायके गई पत्नी प्रतिमा को लगी तो उन्होंने घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक जौनपुर सहित जिलाधिकारी जौनपुर को दी, और परिजनों के साथ पत्नी भी मणिकर्णिका घाट पहुंच गई। वही घंटों चले पंचायत के बाद नेवढ़िया पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी प्रतिमा का आरोप है कि परिवार जनों द्वारा युवक की हत्या की गई है, और उसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है। वही मृतक के पत्नी का यह भी आरोप है कि जब वह अपने पिता दीनानाथ के साथ सोमवार को तहरीर देने नेवढ़िया थाने पहुची तो थानाध्यक्ष द्वारा फटकार लगाते हुए उन्हें थाने से भगा दिया गया। ग्रामीणों की माने तो मृतक अपने परिवार के साथ मुंबई में ही रहता था, लॉकडाउन के दौरान वह मुंबई से अपने घर आया हुआ था। मृतक की पत्नी रक्षाबंधन के पर्व पर अपने मायके गई हुई थी। मृतक को दो बच्चे हर्षीत 14 वर्ष, अंकिता 8 वर्ष है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढ़िया संतोष राय ने बताया कि पत्नी की शिकायत पर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सीडीओ अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें फरियादियों द्वारा कुल 47 प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया गया। जिसमें मौके पर 11 प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण हुआ। शेष प्रार्थना पत्र सम्बन्धित विभाग को सौंप दिया गया। वहीं कोरोना संक्रमण के चलते बिना मास्क के किसी भी फरियादी को प्रवेश नहीं करने दिया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। इस दौरान प्रमुख रुप उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा, तहसीलदार अभिषेक राय, क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र दूबे, वीडीओ सोंधी अनुराग राय, कस्बा कानूनगो नीरज सिंह आदि मौजूद रहे।

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

कोरोना संक्रमण के चलते 19 सितम्बर तक न्यायिक कार्य ठप्प | #TEJASTODAY मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील के अधिवक्ताओं ने बैठक कर कोरोना संक्रमण को मद्देनजर 19 सितम्बर तक न्यायिक कार्य ठप्प रखने का निर्णय लिया है। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेम बिहारी यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को साधारण सभा की बैठक बुलाई गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये अधिवक्ता 19 सितम्बर तक न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसील में वादकारियों व अधिवक्ताओं की बढ़ती भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है जिसके कारण संक्रमण का बराबर खतरा बना हुआ है। ऐसी स्थिति में एहतियात के तौर पर यह निर्णय अति आवश्यक है। बैठक में महामंत्री अजय सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा, अशोक श्रीवास्तव, सुरेन्द्र मणि शुक्ला, जगदंबा प्रसाद मिश्र, नागेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, विनय पाण्डेय, हरि नायक तिवारी, वीरेंद्र भाष्कर यादव, मनमोहन तिवारी आदि उपस्थित रहे।

ADD TEJASTODAY #TEJAS TODAY 4 Crore

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent