वृद्ध हमारे समाज की आधारशिला: सीएमओ

वृद्ध हमारे समाज की आधारशिला: सीएमओ

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वृद्धाश्रम में उपचार एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
तेजस टूडे ब्यूरो
रूपा गोयल
बांदा। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर मंगलवार को जिला एनवसीवडीव सेल, जिला चिकित्सालय में संचालित जिरियाट्रिक वार्ड, जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम बांदा द्वारा वृद्ध आश्रम बांदा में एक उपचार एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव द्वारा वृद्धो के हाथों दीप प्रज्वलन कर कराया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया वृद्ध हमारे समाज की आधारशिला है उनसे ही हमारा व्यक्तित्व बनता है। साथ ही उन्होंने कहा कि बचाव के लिए व्यायाम से याददाश्त से जुड़े मस्तिष्क के हिस्सों में रक्त प्रवाह बढ़ता है। व्यायाम से अवसाद और चिंता कम होती है और मूड बेहतर होता है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला नोडल ऑफिसर एनवसीवडीव डॉ. आर एन प्रसाद ने बताया कि मधुमेह, रक्तचाप से बचाव के लिए संतुलित आहार लेना चाहिए योग व्यायाम करना चाहिए रुटीन चेकअप कराना चाहिए। डॉ. अर्चना भारती ने वृद्धोंं की हौसला अफजाई करते हुए कहा वृद्ध हमारे परिवार की नींव है उनकी देखभाल करना हमारा कर्तव्य है। अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी नरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि अल्जाइमर रोग से बचाव के लिए योग व प्राणायाम करना चाहिए सुबह उठकर पैदल चलना चाहिए परिवार के साथ समय बिताना चाहिए। शिविर में डॉ. एसपी सिंह ने सामान्य मरीज को उपचारित किया, साइट्रिक नर्स त्रिभुवन नाथ ने निशुल्क दवा वितरित किया वृद्धो का कान ऑडियोलॉजिस्ट शिवधर यादव के द्वारा किया गया श्री जियाउद्दीन द्वारा वृद्धों का नेत्र परीक्षण किया गया। साथ ही फिजियोथैरेपिस्ट मोहम्मद शरीफ, निशांत मौर्य व योग शिक्षक श्री नरेंद्र भूषण तिवारी ने योग की क्रियाएं बताई। शिविर में वृद्धाश्रम के मैनेजर श्याम किशोर त्रिवेदी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी व सभी चिकित्सकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर में एफएलसी अरविंद कुमार गुप्ता, लेखा लिपिक आदि ने सहयोग किया। शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा हियरिंग ऐड (कान में सुनने की मशीन), वाकिंग स्टिक, नी कैप व फल वितरण किये गये।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

 

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent