Advertisement

दबंग प्रधान सत्ता की नशा में दिखे चूर

दबंग प्रधान सत्ता की नशा में दिखे चूर

मनरेगा कार्य योजना में ग्राम पंचायत व बाल श्रमिकों से करवा रहे मजदूरी

कवरेज पर गये पत्रकार पर भड़के प्रधान ने की गालियांे की बौछार

रवि जायसवाल
बल्दीराय, सुलतानपुर। नशा सत्ता का हो तो सर चढ़कर बोलता है, यह कहावत नहीं, बल्कि हकीकत है। दरअसल यह पूरा मामला बल्दीराय तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बघौना जुड़ा है जहां मनरेगा कार्य योजना के तहत एक चक मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा था। चकमार्ग के निर्माण कार्य में ग्राम पंचायत के मजदूरों के अलावा अलग ब्लाकों के मजदूर एवं बच्चों से काम करवाया जा रहा है। जबकि बच्चो (बाल श्रमिकों) से कार्य करवाना कानूनन अपराध है। बाल श्रमिकों द्वारा मनरेगा में कार्य किए जाने की भनक लगते ही पत्रकार कवरेज के लिए मौके पर पहुंच गए।

मौके पर पत्रकार का पहुंचना और कवरेज करना दबंग ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जुनैद अहमद के लिए नासूर बन गया। आनन-फानन में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जुनैद अहमद मौके पर पहुंच गए और कवरेज कर रहे पत्रकार पर जमकर भड़ास निकाली। बात यहीं खत्म नहीं हुई दबंग ग्राम प्रधान ने पत्रकार को मां बहन की गालियां के साथ-साथ जान से मारने की धमकी तक दे डाली। बताते चलें कि दबंग प्रधान प्रतिनिधि जुनेद अहमद द्वारा निजी ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत करवाए जा रहे कार्य को अन्य ग्राम पंचायत के मजदूर तथा बाल श्रमिकों से करवाया जा रहा है।

बताया जाता है कि बाल श्रमिकों से कार्य करवाना कानूनन अपराध है। जब ग्राम प्रधान की इस हरकत की मीडिया में सुर्खियां बटोरने लगी, तब ग्राम प्रधान ने अपना आपा खो दिया और तत्काल मौके पर पहुंचकर पत्रकार को गालियां देते तथा जान से मारने की धमकी देते हुए मौके पर से भगा दिया। अब देखना यह होगा कि आखिर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पर जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करता है या फिर बाल श्रमिकों या फिर अन्य ग्राम पंचायत से मजदूरी करवाने का बढ़ावा मिलता रहेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent