पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा सड़कों का खस्ताहाल | #TEJASTODAY

अतुल राय जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव मकरा चौराहा के पास में सरकारी सम्पतियों पर विभाग ही लापरवाही बरतने पर आमादा हो तो आम जनमानस का क्या हाल हो सकता है। आप अच्छी तरह विचार कर सकते है, ऐसा ही कुछ हाल त्रिलोचन महादेव के मकरा चौराहे से करदहा तक मार्ग है जिसपर बरसात के पानी की वजह से चलना तो दुभर है ही, कुछ वही के निवासी अपने घरों के नाले का पानी भी मनमाने तरीके से सड़क पर बहा रहे है। तथा उसपर बड़े बड़े ओवरलोड ट्रेलर आते है जिससे वह सड़क बनते ही टुट जाता है। इस संदर्भ में पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर इन्द्रेश कुमार एवं एक्सीएन जैनु राम से सड़क का ज्ञापन देकर सारी समस्याओं से अवगत कराया गया था। इसके बाद भी कई बार फ़ोन किया गया, लेकिन बार बार फ़ोन काट देना न उठाना, तुरंत स्विच ऑफ कर देना, बना हुआ है विभाग की ऐसी लापरवाही तो कुछ ऐसा ही महसूस होता है और ऐसे अधिकारी सरकार एवं जनता के सपनों को चकनाचूर कर रहे है। देखना ये है कि सरकार ऐसे लोगो की सुध कब लेती हैं।

अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव मकरा चौराहा के पास में सरकारी सम्पतियों पर विभाग ही लापरवाही बरतने पर आमादा हो तो आम जनमानस का क्या हाल हो सकता है। आप अच्छी तरह विचार कर सकते है, ऐसा ही कुछ हाल त्रिलोचन महादेव के मकरा चौराहे से करदहा तक मार्ग है जिसपर बरसात के पानी की वजह से चलना तो दुभर है ही, कुछ वही के निवासी अपने घरों के नाले का पानी भी मनमाने तरीके से सड़क पर बहा रहे है।

तथा उसपर बड़े बड़े ओवरलोड ट्रेलर आते है जिससे वह सड़क बनते ही टुट जाता है। इस संदर्भ में पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर इन्द्रेश कुमार एवं एक्सीएन जैनु राम से सड़क का ज्ञापन देकर सारी समस्याओं से अवगत कराया गया था। इसके बाद भी कई बार फ़ोन किया गया, लेकिन बार बार फ़ोन काट देना न उठाना, तुरंत स्विच ऑफ कर देना, बना हुआ है विभाग की ऐसी लापरवाही तो कुछ ऐसा ही महसूस होता है और ऐसे अधिकारी सरकार एवं जनता के सपनों को चकनाचूर कर रहे है। देखना ये है कि सरकार ऐसे लोगो की सुध कब लेती हैं।

एन.के.मौर्य गोण्डा। जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के दतौली पुलिस चौकी अंतर्गत स्थित ग्राम देवरिया के पास रोड के किनारे नशे ने धुत्त पड़े युवक के बाइक की डिग्गी में रखे 1,27,300 रुपये को पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार वर्मा ने युवक के परिजनों को लौटाकर जहां मानवता का मिशाल कायम किया है, वहीं इस नेक कार्य से क्षेत्र मे उनकी खूब सराहना भी की जा रही है। बताते चलें कि दिनांक 31 जुलाई 2020 को दतौली पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम देवरिया के पास रोड के किनारे पड़ा हुआ है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी दतौली उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार मय फोर्स के मौके पर पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति शराब के नशे में बुरी तरह से धुत हालत मे रोड के किनारे पड़ा हुआ है और पास ही उसकी मोटरसाइकिल व मोबाइल भी जमीन पर गिरा पड़ा है। मोटरसाइकिल की डिग्गी को चेक किया गया तो उसमे रु0 1,27,300 रखे थे। चौकी प्रभारी द्वारा अथक प्रयास से नशे में धुत उक्त व्यक्ति को किसी तरह से सामान्य स्थिति में लाते हुए उससे नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम राजेंद्र बताया तथा उक्त रुपए कुछ दिन पूर्व बिक्री की गई जमीन के क्रेता से प्राप्त होना बताया। तत्पश्चात चौकी प्रभारी द्वारा उक्त व्यक्ति के परिजनों से संम्पर्क कर प्रकरण से अवगत कराते हुए पुलिस चौकी बुलाया गया। जिस पर उक्त व्यक्ति का भाई सुनील व बहन चौकी पर आए जिसकी पुष्टि होने पर मोटरसाइकिल की डिग्गी से मिले 1,27,300 रुपये, मोबाइल व मोटरसाइकिल को सकुशल उक्त व्यक्ति के सुपुर्द किया गया। चौकी प्रभारी दतौली द्वारा किये गये इस सराहनीय व मानवीय कार्य के लिए उक्त व्यक्ति के परिजनों द्वारा जहां भारी आभार व्यक्त किया गया वहीं क्षेत्र के लोगों द्वारा उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा की भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।  स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बम्फर आफर www.tejastoday.com न्यूज पोर्टल पर किसी भी प्रकार के प्रचार प्रसार के लिए सम्पर्क करें 9918557796, 7007529997। 1 अगस्त से 20 अगस्त तक मात्र 2 हजार रुपये में। धन्यवाद जौनपुर। राय स्टूडियो एण्ड स्क्रीन प्रिंटिंग प्रेस त्रिलोचन महादेव, जलालपुर जौनपुर, हमारे यहां शादी विवाह, बर्थडे, रामायण आदि शुभ अवसर पर कार्ड की छपाई एवं विडियो व फोटोग्राफी की जाती है। जिसमें LCD, क्रेन, ड्रोन, 4K की सुविधा भी उपलब्ध है, और साथ ही करिज्मा एलबम की डिजाइनिंग की जाती है। चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिये रविवार को पुलिस ने नगर में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च कोतवाली से निकलकर पुराना चौक भादी होते हुए भादी चुंगी तिराहा, जेसीज चौक, मेनरोड, जौनपुर रोड, रामलीला भवन चौराहा, चूड़ी मोहल्ला, पुरानी बाजार, आजमगढ़ रोड, फैजाबाद रोड, जेसीज चौक, नई आबादी, रोडवेज होते हुए कोतवाली पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्र, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक महेश सिंह, जितेन्द्र बहादुर सिंह, लव कुमार शुक्ला, मंशाराम गौड़ आदि मौजूद रहे। Jayesh Badal ललितपुर। पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग के निर्देशानुसार अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए जब पुलिस चौकी विर्धा में तैनात इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ड्यूटी कर रहे थे तभी उन्हें टीला पुल के नीचे एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। जब उन्होंने उसे रोककर पूछताछ की तो वह घबरा गया पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम गजेंद्र सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम बरौदा थाना जखौरा हाल निवासी सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे नई बस्ती सदर कोतवाली क्षेत्र बताया। उन्होंने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक पुड़िया बरामद हुई जिसमें लगभग 140 ग्राम नशीला पाउडर मौजूद था। सदर कोतवाली पुलिस ने उक्त मामले को संज्ञान में लेकर आरोपी के खिलाफ 21/22 एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत कर कार्रवाई की है। सिरकोनी, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बाजार अंग्रेजी व वियर ठेके के पास दो पक्षों में मारपीट हो गयी। जानकारी के अनुसार पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षो में मारपीट हुई। उधर से जफराबाद थाने की पुलिस की गाड़ी देखते ही दोनों पक्षो के लोग भाग गए। पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुटी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent