निर्माणाधीन कक्षा-कक्ष के निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराया जाए: डीएम

निर्माणाधीन कक्षा-कक्ष के निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराया जाए: डीएम

डीएम ने उच्च प्राथमिक विद्यालय बरईमानपुर का किया निरीक्षण
तेजस टूडे ब्यूरो
रूपा गोयल
बांदा। जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप ने मंगलवार को विकास खण्ड महुआ के पीएमश्री कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय बरईमानपुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में पेयजल व्यवस्था, बालक-बालिका शौचालय, फर्नीचर की उपलब्धता, विद्युतीकरण आदि का निरीक्षण करते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने विद्यालय में पेयजल की समुचित व्यवस्था कराये जाने के साथ बाउन्ड्रीवाल कराये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने विद्यालय में निर्माणाधीन कक्षा-कक्ष के निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराये जाने तथा दिव्यांग शौचालय भी बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता के सम्बन्ध में बच्चों से इतिहास व गणित के प्रश्न पूंछते हुए शिक्षा की गुणवत्ता में और अधिक सुधार करनेे के निर्देश उपस्थित अध्यापकों को दिये। उन्होंने बाल वाटिका कक्ष तथा विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण करते हुए टीएलएम के अन्तर्गत उपलब्ध करायी गयी सामग्री को कक्षाओं में लगाये जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने विद्यालय में संचालित स्मार्ट क्लास रूम व लाइब्रेरी की पुस्तकों का निरीक्षण करते हुए लाइब्रेरी में पुस्तकों का रख-रखाव ठीक प्रकार से किये जाने के निर्देश दिये। उन्होेंने विद्यालय में संचालित स्मार्ट क्लास में सभी कक्षाओं के बच्चों को सिफ्ट बार क्लास लगाये जाने के सम्बन्ध में निर्देेश दिये। उन्होंने विद्यालय में छात्र/छात्राओं की उपस्थिति एवं अध्यापकों की तैनाती के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए विद्यालय में छात्र/छात्राओं की उपस्थिति कम पाये जाने पर उपस्थिति बढ़ाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्र के विद्यालयों में सप्ताहिक निरीक्षण अवश्य करें तथा विद्यालय में आवश्यक व्यवस्थायें एवं छात्र/छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित करायें। उन्होंने विद्यालय में सोेलर पैनल लगवाये जाने तथा चबूतरे को ठीक कराये जाने के निर्देश प्रधानाध्यापक को दिये। उन्होंने विद्यालय में गन्दगी पाये जाने पर सफाई कराये जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होेंने सभी अध्यापकों को प्रतिदिन शिक्षक डायरी भरने के लिए भी निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, बेसिक शिक्षाधिकारी अव्यक्त राम तिवारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं विद्यालय के अध्यापकगण उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

 

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent