गोवंश ने तोड़ी किसानों की कमर, आधी खेती चर गये

गोवंश ने तोड़ी किसानों की कमर, आधी खेती चर गये

संतोष तिवारी
मैनपुरी। जनपद में गोवंश व शूकर से किसानों का बुरा हाल है 6 महीने की मेहनत लागत लगी हुई। दिन में सूकर व गोवंश साफ कर देते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त से सख्त आदेश के बावजूद कोई अधिकारी सुनने के लिए तैयार नहीं है जिससे किसान बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है। बता दें कि इस समय जिले के अनेकों ग्रामीण इलाकों में आवारा गोवंश का आतंक दिखाई दे रहा है जिससे किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शासन प्रशासन अनदेखी कर रहा है। कड़ाके की सर्दी का कहर जनपद में चल रहा है।

तापमान 3 या 3 डिग्री सेल्सियस में क्षेत्र के किसान हरी भरी लहराती फसलों को बचाने के लिए रात रात भर खेतों की रखवाली करते हुए। दिखाई देते है। इस रखवाली के चलते कई किसान अपनी जान जोखम में डालकर आवारा पशुओं को भागते हुए अधेरी रात में अपने खेतों में खड़ी फसल की रक्षा करने में नाकाम हो रहे है। सूरज छुपते ही जैसे ही अधेरा होने लगता है।

जैसे ही आवारा पशुओं के झुंड के झुंड निकलकर खेतों में खड़ी लहराती हरी भरी फसलों में आकर टूट पड़ते है। तथा हजारों भीगा फसलों को चरकर नष्ट कर देते हैं। किसानों ने अपनी खेतों पर मचान बना रखे है जिस पर बैठकर कपकपाती ठंड में पूरी पूरी रात जागकर अपने खेतों की फसलों की रखवाली करते हैं। कुछ आवारा जानवर हिंसक भी हो गए है। यदि किसान बिना लाठी डंडों के पीछा करते हैं तो ये हिंसक जानवर उन पर उल्टे टूट पड़ते हैं।

कभी—कभी किसान इन जानवरों के शिकार हो जाते है। आक्रमण कर घायल भी कर देते है। इसी कारण किसान खेतों में अपने बचाओ के लिए मंचानों पर बैठ कर रखवाली करते हैं। मैनपुरी जिला आवारा पशुओं के आतंक से अनेकों वर्षो से जूझ रहा है। सरकारें आती और जाती रहती हैं। पार्टियों के नेता इन किसानों को झूठे आश्वासन का घूट पिलाते रहते हैं और कहते हैं कि हमारी सरकार बनेगी। हम आवारा पशुओं का इंतजाम कर देंगे। आपके सामने कोई दिक्कत नहीं आएगी। इसके साथ आवारा सूकरों का भी आतंक है। आलू की खड़ी फसलों को उजड़ देते है।
आवारा पशुओं और सूकरों का अकांतिक क्षेत्र घिरोर, कोसमा, हाजीपुर नेरा, बरनाहल, धन्नाहार, करहल, कुरावली, कल होर, नगला सिकरवार, गुड़ी, अलालपुर, लपकवा, नगला कहरी, मधन, फेजपुर, किशनी, भोगांव, बेवर, कुर्रा आदि आवारा पशुओं और सूकरों से प्रभावित इलाके है।

किसानों ने शासन प्रशासन से मांग किया कि आवारा पशुओं से हम किसानों को निजात दिलाई जाए।। मांग करने वालों में अनिल दिक्षित, कुलदीप मिश्रा, संजीव मिश्रा, सुखबीर सिंह, संतोष कुमार, रछपाल सिंह, नरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, उदयवीर सिंह, रामू यादव, जितेंद्र कुमार, सतीश चंद्र, रामसेवक, दयाराम आदि लोगों ने डीएम साहब से मांग किया हम किसानों को आवारा गायों व अन्ना व जंगली सूकरों से निजात दिलाई जाए।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent