तनाव प्रबंधन में योग का लाभ अद्वितीय: राजेश बहादुर
हरहुआ ब्लाक में विहंगम योग कार्यशाला एवं स्वास्थ्य जागरूकता कैम्प आयोजित
अतुल राय
वाराणसी। स्थानीय विकास खंड सभागार मे विहंगम योग कार्यशाला तथा स्वास्थ्य जागरूकता शिविर शुक्रवार को आयोजित हुआ। अध्यक्षता कर रहे बीडीओ हरहुआ राजेश बहादुर सिंह ने कहा कि वर्तमान युग में कोई व्यक्ति तनाव से मुक्त नही है। तनाव प्रबंधन में योग बहुत ही लाभकारी है। शिविर को संबोधित करते हुए स्वर्वेद महामंदिर धाम से पधारी शांति विश्वकर्मा ने विहंगम योग के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सद्गुरू सदाफलदेव जी महाराज द्वारा रचित स्वर्वेद महाग्रंथ के बारे में उपयोगी जानकारी दी।
स्वर्वेद महामंदिर धाम की ही डॉ0 खुशबू ने आम जीवन में पैदा होने वाले तनावों के कारण और प्रकार तथा उनसे निपटने के लिये विभिन्न योग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। शिविर में एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह, एडीओ पंचायत मयंक मोहन गौंड़, एडीओ आईएसबी सुनील पांडेय, एडीओ सांख्यिकीय शैलेन्द्र सिंह, मिथिलेश श्रीवास्तव, गौरव विश्वकर्मा, चंद्रबली राम, सुनिधि त्रिपाठी समेत ब्लाक कर्मी उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।