श्रीराम जानकी मंदिर बौलिया पोखरा की व्यवस्था रही सराहनीय
तेजस टूडे सं.
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। छठ पूजा नगर सहित गांव के लगभग हर क्षेत्र में बड़े ही हर्ष के साथ मनाया गया। हर जगह आयोजकों द्वारा यथासम्भव व्यवस्थाएं भी की गयी थीं। ग्रामीण क्षेत्र के नटौली के श्रीराम जानकी मंदिर साव के पोखरा पर निर्जला व्रती महिलाओं ने अस्थलगामी सूर्य देवता को अर्घ्य दिया। इसके अलावा नगर में श्रीराम जानकी मंदिर बौलिया पोखरा पर आयोजकों द्वारा की गयी व्यवस्था की हर कोई सराहना कर रहा है। बता दें कि उपजिलाधिकारी ने भी घाट पर आकर यहां की व्यवस्था की तारीफ करते दिखाई दिये। पूरे छट मेले की अस्थायी कैमरे से निगरानी की जा रही थी। चप्पे—चप्पे पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही स्थानीय पुलिस, महिला कांस्टेबल सुमन सिंह, वन्दना, मीना सोनकर, दीपिका तिवारी महिला पुलिस और नगर पालिका के कर्मचारी मुस्तैद रहे।
चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह खुद ईओ प्रदीप गिरी के साथ व्यवस्थाओं को सम्भाले हुये थे। छठ पूजा के एक सप्ताह पूर्व से ही साफ—सफाई करवायी गयी थी। मंदिर के महंत बाबा धीरज दास ने सूर्यदेव की भव्य आरती की। सभी ने शीतला माता के साथ ही मंदिर के अन्य देवी देवता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। मंदिर के महंत बाबा धीरज दास ने सहयोग के लिये सभी को आभार व्यक्त किया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।