गोविन्द वर्मा
सफदरगंज, बाराबंकी। जनपद में पारदर्शी तरीके से परीक्षा कराने का दावा हवा हवाई साबित हो रहा है। नकल माफियाओं की ऊंची पहुंच के सामने जिला प्रशासन भी बेबस होकर रह गया है। डिग्री कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज व लॉ कॉलेज की कौन कहे प्रतियोगी परीक्षाओं में भी शुचिता की धज्जियां उड़ती हुई देखी जा चुकी हैं। हाल ही में सम्पन्न हुई पुलिस भर्ती परीक्षा को पेपर लीक होने के बाद निरस्त किया जाना किया जाना व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रहा है। कालेज में कैमरा लगवाने व निदेशक द्वारा सीधे मानीटरिंग करने के बावजूद नकल का खेल धड़ल्ले से चलना जिला प्रशासन पर उनके भारी होने का प्रमाण दे रहा है। यूपी बोर्ड परीक्षाओं में एक समय अपना वर्चस्व स्थापित कर चुका जिला नकल को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में है। मंगलवार 27 फरवरी को नकल करते हुए सिटी लॉ कॉलेज के छात्रों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन की नाकामी को लेकर हर जगह चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।
बताया जा रहा कि शिवम सिंह नाम के विधि छात्र द्वारा सफदरगंज थाना क्षेत्र स्थित सिटी लॉ कॉलेज में चल रहे सामूहिक नकल के गोरखधंधे का वीडियो बनाकर प्रशासनिक व्यवस्था की धज्जियां उड़ा दी गई है। त्रिवर्षीय एलएलबी के 5वें सेमेस्टर के छात्र शिवम का आरोप है कि जनपद के चर्चित टीआरसी लॉ कॉलेज प्रबंधन द्वारा प्रति छात्र 50 हज़ार रुपये का सुविधा शुल्क लेकर नकल कराने का ठेका लिया जा रहा है। सामूहिक नकल का भंडाफोड़ करने वाले शिवम ने बताया कि वह टीआरसी लॉ कॉलेज में त्रिवर्षीय एलएलबी के पांचवें सेमेस्टर का छात्र है। शिवम का आरोप है कि मंगलवार 27 फरवरी से शुरू होने वाली एलएलबी की परीक्षाओं का प्रवेश पत्र लेने जब बीती 21 फरवरी को वह टीआरसी लॉ कॉलेज पहुंचा तो वहां के प्रिंसिपल अश्वनी गुप्ता द्वारा सुविधा शुल्क के नाम पर 50 हज़ार रुपये जमा करने की बात कही गई। जब उसने मांगी गई राशि देने से इनकार कर दिया तो प्राचार्य ने उसका वेरिफिकेशन नहीं किया।
पेपर से एक दिन पहले 26 फरवरी को शिवम ने पुनः कॉलेज जाकर प्रवेश पत्र देने का अनुरोध किया तो कॉलेज स्टाफ द्वारा परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश पत्र मिलने का आश्वासन देकर उसे बैरंग लौटा दिया गया। परीक्षा केंद्र सिटी लॉ कॉलेज पहुंचने पर पता चला कि उसका प्रवेश पत्र आया ही नहीं है। शिवम ने बताया कि इसी दौरान उसने देखा कि सिटी लॉ कॉलेज के हर कमरे में गाइड रखकर विद्यालय प्रबंधन द्वारा सामूहिक नकल कराई जा रही है। शिवम ने यह भी आरोप लगाया कि लाइव प्रसारण के दौरान विद्यालय स्टाफ द्वारा सार्वजनिक रूप से अपमानित करते हुए उसे मारा पीटा गया जिसकी वजह से वह खुद के साथ परिवार को भी असुरक्षित महसूस कर रहा है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।