वाराणसी। प्रधानमंत्री के ससंदीय क्षेत्र वाराणसी मे संस्था पिछले 3 महीने से निरंतर इस कोरोना जैसे महामारी में बिना अपनी जान की परवाह किए ज़रूरतमद लोगों तक भोजन, पानी, सेनेटाइजर, मास्क आदि चीज़ें मुहैया करा रही हैं और तो और दूर-दूर से आ रहे, प्रवासी भाई बहनों के लिए प्रतिदिन एन. एच 2 टोल टैक्स के समीप लोगो को भोजन, पानी आदि चीज़ें मुहैया करा रही है।
संस्था के संस्थापक सुधांशु सिंह का कहना हैं कि इस कोरोना जैसे महामारी में हम सभी को थोड़ा-थोड़ा प्रयास करते रहना चाहिये और ये तो महाकाल की नगरी काशी हैं। इतने सारे समाजसेवी व समाजसेवी संस्थायें आगे आकर लोगों की सेवा कर रहे हैं, यह देख महादेव भी बहुत प्रसन्न होंगे की हमारे बच्चे किसी को भूखा नही लौटने दे रहे मेरे नगरी से। कार्यक्रम में उपस्थित सुधीर यादव वाईस-फाउंडर, प्रसन्न पाठक, राजेश यादव, विवेक सिंह, धर्मेंद्र पटेल, विक्रांत राय, विशाल शर्मा, धीरज विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।