Advertisement

तेजस टूडे डॉट कॉम की नई पेशकश, अब घर बैठे कमा सकते है दिन के हजार रूपये | #TejasToday

तेजस टूडे डॉट कॉम की नई पेशकश, अब घर बैठे कमा सकते है दिन के हजार रूपये | #TejasToday

जौनपुर। जनपदवासियों के लिए तेजस टूडे डॉट कॉम एक शानदार अवसर लेकर आया है। तेजस टूडे डॉट कॉम अब उन लोगों को हर एक खबर व वीडियो पर भुगतान करेगा जो तेजस टूडे डॉट कॉम App पर खबर व वीडियो पोस्ट करेंगें। इतना ही नहीं नागरिक पत्रकारिता को भी बढ़ावा देने का कार्य किया जाएगा। कुछ वर्षों से एक App के जरिए जौनपुर के पत्रकार और नागरिक पत्रकारिता कर रहे लोग वीडियो upload करके पैसे कमा रहे हैं। अब इसी तर्ज पर जौनपुर की हर एक अच्छी खबरों को एक वीडियो में बनाकर तेजस टूडे डॉट कॉम App पर पोस्ट करने वाले को तेजस टूडे डॉट कॉम भी भुगतान करेगा। यह Tejas Today App आपको Play store पर मिल जायेगा।

आप Tejas Today App को इस लिंक से भी डाउनलोड कर सकते है।https://play.google.com/store/apps/details?id=com.pakkikhabar.news
अभी डाउनलोड करके पैसा कमाना शुरू कर दीजिए।

प्रति खबर व वीडियो पर मिलेगा 50 रूपया
आपको जानकारी के लिए बता दे कि कोई भी खबर या वीडियों का भुगतान तभी होगा जब उसका ब्यू 500 के ऊपर होगा। प्रति समाचार व वीडियो पर 50 रुपये देंगे।

करना होगा यह काम

  • वह वीडियो महज एक वीडियों नहीं बल्कि समाचार से जुड़ा होना चाहिए।

  • किसी भी वीडियो को पोस्ट करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि वह कम से कम 2 मिनट का हो।

  • वीडियो अच्छी स्क्रीप्टिंग के साथ Voice Over, Bite से सजाया गया हो।

  • समाचार व वीडियो के अंत में ‘ब्यूरो रिपोर्ट तेजस टूडे’ लिखना व बोलना जरूरी है।

  • वीडियो में सफेद/काला रंग में तेजस टूडे लिखना भी ज़रूरी होगा। इसकी साइज बस पढ़ने योग्य हो यानी कि बहुत छोटा.

  • Voice Over करते समय बेवजह का शोरगुल रिकॉर्ड ना हो इसका ध्यान दें।

  • Approval के​ लिए 7007529997 पर अपना व क्षेत्र का नाम मैसेज करना होगा।

  • विवादित खबर व वीडियो नहीं किया जायेगा।

  • प्रचार-प्रसार से संबंधित वीडियो भी नहीं लिया जाएगा।

  • भुगतान करने के बाद आपको Screenshot शेयर कर दिया जाएगा।

  • जिस वीडियो का हम भुगतान करेंगे वहीं वीडियो आप किसी और को नहीं दे सकते।

  • यह सेवा जनपद में ही नहीं बल्कि पूरे यूपी में यह सेवा शुरू हो गई है।

  • किसी भी विवाद का निपटारा जौनपुर न्यायालय में होगा।

  • अधिक जानकारी के लिए 7007529997 पर कॉल करे।

    सर्वाधिक पढ़ा जानें वाला जौनपुर का नं. 1 न्यूज पोर्टल केराकत के मनबढ़ दरोगा से निषाद बस्ती के लोग परेशान | #TejasToday केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में बीती शाम कोतवाली के मनबढ़ दरोगा सुदर्शन यादव द्वारा निषाद बस्ती में जाकर गालियां देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गयी। उक्त गांव निवासी प्रभाकर निषाद ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे सगे भाई गांव के कई लोगों से पैसा जमा कराकर देने से इंकार कर रहे हैं। बता रहे हैं कि कंपनी भाग गई है, इसलिये अब पैसा नहीं मिलेगा। इसके बाबत प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से प्रभाकर ने अपने भाई का खेत जाने वाले रास्ते को अवरूद्ध कर दिया। इस पर भाई द्वारा कोतवाली में मेरी शिकायत की गयी जिस पर उक्त मनबढ़ दरोगा मेरी अनुपस्थिति में परिवार के सदस्यों को गाली देते हुये मुझे सहित परिवार के सभी लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दिये। उक्त दरोगा की इस हरकत से जहां पीड़ित और परेशान हो गया, वहीं गांव के अन्य लोग दरोगा से परेशान होकर जिला व पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराये।

    पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent