Advertisement

तीसरे दिन मिली नदी में कूदी किशोरी की लाश

तीसरे दिन मिली नदी में कूदी किशोरी की लाश

महराजगंज, जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के धीरदास पुल से रविवार की दोपहर एक किशोरी ने सई नदी में छलांग लगा दी थी लेकिन तेज बहाव के कारण युवती लापता हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को किशोरी की चप्पल मिलने के बाद उसे थाने ले गये। जिसकी शिनाख्त चप्पल के आधार पर थाना क्षेत्र के मस्थरी निवासी राकेश मौर्य की पुत्री 16 वर्षीय पुत्री आंचल मौर्या के रूप में रविवार रात 11 बजे हुई जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सुबह किशोरी के पिता राकेश मौर्य मल्लाहों को लेकर नाव पर 10 किलोमीटर कंधी तक बैठकर खोजते रहे किन्तु कोई पता नहीं चल सका।

किशोरी के पिता का आरोप है कि पुलिस मदद नहीं कर रही है। ऐसे में परिजनों ने बताया कि वह सेंट जेवियर्स बदलापुर में कक्षा11 की छात्रा थी और वहीं कोचिंग करने जाती थी। रविवार को वह घर से निकली तो परिजनों ने सोचा कि कोचिंग गई हुई है। शाम को वापस न लौटने पर परिजन को शक हुआ और वह सुजानगंज थाने पहुंचकर चप्पल के आधार पर शिनाख्त किया।

पिता राकेश मौर्य ने बताया कि वह दो तीन दिन से स्कूल आने जाने के लिये स्कूटी और लैपटॉप की मांग कर रही थी जिस पर पिता द्वारा एक हफ्ते बाद दिलाने की बात कही थी किन्तु वह नाराज होकर ऐसा कदम उठाई। वहीं माता पूनम, छोटा भाई व परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना के तीसरे दिन मंगलवार को पोखरा गांव स्थित सई नदी के किनारे सुबह ग्रामीणों ने शव बहता देखा जिस पर ग्रामीणों ने नाव के द्वारा लाश को किनारे ले आये और पुलिस को सूचित किया। ऐसे में पुलिस किशोरी के पिता ग्राम प्रधान राकेश मौर्या को शिनाख्त के लिये पोखरा नदी के किनारे बुलाया जहाँ उसकी शिनाख्त लाश को बाहर निकालकर पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने पंचनामा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796

 

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA, जानिए इसके फायदे, खुराक और किमत

हिन्दी दैनिक समाचार पत्र तेजस टूडे में विज्ञापन प्रतिनिधि या ब्यूरो चीफ के रूप में काम करने के लिए सम्पकर्म करें | #TejasToday

 

 

 

 

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent