बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का कार्य करें शिक्षक: रमाकान्त

बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का कार्य करें शिक्षक: रमाकान्त

प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
तेजस टूडे सं.
अमित गुप्ता
चन्दवक, जौनपुर। डोभी विकास खण्ड के सभागार में शनिवार को प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों का एक दिवसीय कार्यशाला खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान डोभी ब्लॉक के प्रत्येक परिषदीय विद्यालय से प्रधानाध्यापक, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने प्रतिभाग किया। संदर्भ दाता सतीश कुमार यादव ने विद्यालय प्रबंध समिति के गठन, अधिकार एवं उनके दायित्व पर चर्चा करते हुए इसके संबंध में विस्तार से बताया। वहीं विद्यालय विकास योजना के निर्माण, उनके दायित्व और कार्यों के समस्त बिन्दुओं पर चर्चा व डीबीटी के माध्यम से भेजे जाने वाली धनराशि का उपयोग ड्रेस, स्वेटर, जूता, मोजा और बैग खरीदने के लिए किया जाए। एआरपी पारसनाथ यादव, संजय दुबे और रामशबद सिंह द्वारा विद्यालय प्रबंध समिति के अधिकार, दायित्व और कायाकल्प योजना पर चर्चा की गयी। एआरपी पारसनाथ यादव ने भी स्कूलों में उपस्थिति बढ़ाने हेतु एसएमसी के कर्तव्यों पर प्रकाश डाला। खण्ड शिक्षाधिकारी रमाकांत सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने व विद्यालयों में बेहतर कार्य करने के लिए सभी का आह्वान किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय विकास योजना बनाने में विद्यालय प्रबंध समिति की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए डीबीटी राशि का उपयोग तथा समुदाय की सहभागिता के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Previous articleविज्ञान मनुष्य के ज्ञान की उपलब्धि के साथ आध्यात्मिक उन्नति के लिये भी सुदृढ़ आधार: विधायक
Next articleप्रातः हवन पूजन व 108 परिक्रमाएं, शाम को हुआ कथावाचन