सड़क दुर्घटना में घायल शिक्षक की लखनऊ में उपचार के दौरान हुई मौत
राजन प्रजापति
महराजगंज, रायबरेली। लखनऊ में इलाज के दौरान शिक्षक की मौत से शोक की लहर। बताते चलें कि बीते 24 नवंबर को पाली के पास कार सवार शिक्षक कृष्ण कुमार अवस्थी व लोडर की जोरदार भिड़ंत हो गई थी जिसमें लोडर की चपेट में आने से पाली गांव की बुजुर्ग महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थ। वहीं शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनका इलाज लखनऊ में चल रहा था। कई दिन इलाज के बाद भी जान नही बच सकी और मौत हो गई ।शिक्षक कृष्ण कुमार अवस्थी निवासी कचौंदा वह प्राथमिक विद्यालय बेलवा में तैनात थे। अपनी कार पर सवार थे तभी सड़क दुर्घटना हो गई।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
