रेल यात्रियों के खान—पान एवं सुरक्षा के साथ खिलवाड़: पंकज श्रीवास्तव

रेल यात्रियों के खान—पान एवं सुरक्षा के साथ खिलवाड़: पंकज श्रीवास्तव

तेजस टूडे ब्यूरो
आरएल पाण्डेय
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत गोंडा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर विगत काफी समय से अवैध वेंडर चल रहे हैं जिससे रेल यात्रियों को चढने एवं उतरने के साथ जान माल का खतरा बन गया है। इस संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय परामर्श दात्री समिति के सदस्य पंकज श्रीवास्तव ने महा प्रबंधक से शिकायत कर अवैध वेडरिंग पर रोक लगाने हेतु आग्रह किया था। भाजपा नेता श्री श्रीवास्तव ने बताया कि गोंडा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर वर्तमान में सैकड़ों की संख्या में वेंडर और राजकीय रेलवे पुलिस एवं रेल सुरक्षा बल तथा कुछ रेलवे अधिकारियों की सहायता पर रेल यात्रियों के साथ सौतेला व्यवहार करने में सम्मिलित है जिससे गुणवत्तापूर्ण खानपान नहीं मिल पा रहा है। इसके अतिरिक्त ट्रेन आने पर चढ़ने-उतरने पर रेल यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया जाता है जिसमें राजकीय रेलवे पुलिस का संरक्षण प्राप्त है जबकि रेलवे बोर्ड द्वारा खुले पदार्थ की बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु अवैध वेंडर पर रोक लगाने के लिए समय-समय पर आवश्यक कदम उठाए जाते हैं लेकिन गोंडा जंक्शन पर पुलिस सुरक्षा कर्मियों की कृपा से अवैध वेंडर अपनी मनमानी पर उतारू है। रेल यात्रियों के खानपान एवं सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले अवैध वेंडरों एवं उनको संरक्षण देने वालो पर रेलवे एवं सिविल प्रशासन के उच्च अधिकारियों द्वारा कार्यवाही नहीं की गई तो रेलवे बोर्ड अध्यक्ष एवं पुलिस महानिरीक्षक राजकीय रेलवे पुलिस से मिलकर कार्यवाही कराई जाएगी।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Previous articleकाकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह में क्विज प्रतियोगिता आयोजित
Next article122 नामांकन पत्र हुये बिक्री, 120 पत्र हुये जमा