सूर्या सीनियर सेकेण्डरी स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न

सूर्या सीनियर सेकेण्डरी स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न

तेजस टूडे ब्यूरो
प्रमोद गोस्वामी
सन्त कबीर नगर। जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद का 12वां वार्षिकोत्सव समारोह भव्यता और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। भारतीय संस्कृति, देशभक्ति और शिक्षा के महत्व को प्रदर्शित करती नौनिहालों की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्र—मुग्ध कर दिया।
समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को 21वीं सदी की चुनौतियों के अनुरूप शिक्षित और प्रशिक्षित करने पर बल दिया। साथ ही कहा कि “यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सदी है जहां शिक्षक को केवल पढ़ाने के बजाय छात्रों को सही दिशा दिखाने का प्रयास करना चाहिए।” उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों को सलाह दी कि वे बच्चों को सिर्फ परीक्षा में सफल होने तक सीमित न रखें, बल्कि उन्हें जीवन जीने की कला भी सिखाएं।
विशिष्ट अतिथि गोरखपुर विश्वविद्यालय के विधि विभाग के प्रो. जितेंद्र मिश्र ने अभिभावकों को बच्चों की स्वायत्तता का सम्मान करने की सलाह दी। साथ ही कहा कि “अभिभावक अपने निर्णय बच्चों पर न थोपें, बल्कि उन्हें सही मार्गदर्शन देकर अपने भविष्य का चुनाव स्वयं करने दें।” प्रो. ओ.पी. पांडेय ने कहा कि सूर्या संस्थान सिर्फ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र ही नहीं, बल्कि संस्कारित नागरिक भी तैयार कर रहा है। उन्होंने संस्थान द्वारा रोजगारपरक शिक्षा पर दिए जा रहे ध्यान की सराहना की।
संस्थान के संरक्षक और प्रसिद्ध उद्योगपति संतोष चतुर्वेदी ने घोषणा किया कि सूर्या और एसआर एकेडमी के जो भी छात्र इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले या प्रदेश में टॉप करेंगे, उन्हें 2.51 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। संस्थान के चेयरमैन डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि सूर्या संस्थान का लक्ष्य आधुनिक और रोजगारपरक शिक्षा के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। साथ ही आश्वस्त किया कि नौनिहालों को शिक्षा के सर्वश्रेष्ठ अवसर प्रदान किए जाएंगे।

——इनसेट——
संस्कृति एवं देशभक्ति से सजीं प्रस्तुतियां
वार्षिकोत्सव में देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ को दर्शकों ने खूब सराहा। विद्यार्थियों ने बिहार, असम, पंजाब और राजस्थान की सांस्कृतिक झलकियों से मंच पर जीवंतता भर दी। सम्मान और आभार समारोह में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों और शिक्षकों का माल्यार्पण, शॉल और पुस्तकों से सम्मान किया गया। एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी ने संस्थान को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प को दोहराया। प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने विद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक की यात्रा का वर्णन किया और सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी ने किया। समारोह में शिक्षा, राजनीति, उद्योग और समाजसेवा से जुड़े गणमान्य अतिथि, शिक्षक, अभिभावक सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Previous articleहलियापुर मोड़ पर महाकुम्भ श्रद्धालुओं के लिये समाजसेवियों ने की निःशुल्क सेवा
Next articleमाघ पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी