Advertisement

पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूँ को किया निलंबित | #TEJASTODAY

पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूँ को किया निलंबित | #TEJASTODAY

पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूँ को किया निलंबित | #TEJASTODAY जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कार्य में लापरवाही पर प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूँ को किया निलंबित। थाना मड़ियाहूँ अन्तर्गत ग्राम कुम्भ में लड़की के साथ घटित घटना में निरीक्षक त्रिवेणीलाल सेन प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूँ द्वारा घटना में शिथिलता बरतने व समय से समुचित कार्यवाही न करने का तथ्य संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा उक्त निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया।

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कार्य में लापरवाही पर प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूँ को किया निलंबित।
थाना मड़ियाहूँ अन्तर्गत ग्राम कुम्भ में लड़की के साथ घटित घटना में निरीक्षक त्रिवेणीलाल सेन प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूँ द्वारा घटना में शिथिलता बरतने व समय से समुचित कार्यवाही न करने का तथ्य संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा उक्त निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया।

अगर आप भी रहना चाहते है ब्रेकिंग खबरों से अपडेट तो अभी इस पेज को लाइक करें।
https://www.facebook.com/tejastodaynews/?modal=admin_todo_tour

मारपीट में एक दर्जन लोग घायल | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर (टीटीएन) 08 अगस्त। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग स्थानों पर हुए मारपीट में एक दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। क्षेत्र के उसरहिया गांव में शुक्रवार की देर शाम मामूली कहासुनी के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें 40 वर्षीय राजबहादुर, 20 वर्षीय श्री चन्द्र, 40 वर्षीय अरविंद व 13 वर्षीय स्नेहा, 19 वर्षीय पिंकी घायल हो गई। वहीं सबरहद गांव में देर रात गाड़ी से कीचड़ पड़ने से हुए विवाद में मारपीट हो गई। जिसमें 42 वर्षीय अखतारूल इमरान, 24 वर्षीय मोहम्मद अमजद, 47 वर्षीय मुमताज अहमद, 18 वर्षीय अज्शूलन, 27 वर्षीय इम्तियाज अहमद घायल हो गये। घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के बाद पांच लोगों की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। मूल्यांकन के बाद बुनकरों का प्रशिक्षण सम्पन्न | #TEJASTODAY जौनपुर। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत बुनकर ट्रेड में कार्य करने के अनुभवी कामगारों को प्रमाणीकरण करने हेतु तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण की छठवीं बैच का मूल्यांकन प्रकिया के साथ प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। एमआईएस मैनेजर शिवम सिंह ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में जिला समन्वयक राजीव सिंह के कुशल निर्देशन में यूपीएसडीएम के द्वारा जनपद में बाहर से आये प्रवासियों को तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण का आयोजन प्रशिक्षण प्रदाता संस्था उद्योग विकास संस्थान द्वारा कराया गया। उन्होंने बताया कि अभी जनपद में प्राप्त लक्ष्य 280 के सापेक्ष उक्त प्रशिक्षण बुनकर ट्रेड में कार्य करने वाले लोगों का कराया जा रहा है। प्रशिक्षण के प्रथम दिन सभी प्रशिक्षणार्थियों को यूनिफॉर्म व कोर्स मैटेरियल किट का वितरण किया गया। शुक्रवार को प्रशिक्षण के अंतिम बैच के आखिरी दिन असेसिंग बॉडी सेंचुरियन यूनिवर्सिटी से आये असेसर ने सभी प्रशिक्षणर्थियों का असेसमेंट किया। जिसमें 29 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित हुये। इस मौके पर कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण प्रदाता उद्योग विकास संस्थान के प्रदेश समन्वयक राजीव पाठक, भीमसेन चौहान आदि उपस्थित रहे। मालगाड़ी के सामने कूदकर युवक ने दी जान | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। परिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी ईहलीला समाप्त कर लिया। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के उमरिया गांव निवासी इंद्राज गौतम (40) का उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी बात से नाराज युवक ने वाराणसी फैजाबाद रेलखंड स्थित बिलवाई रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर पहुंचा। शाहगंज से फैजाबाद की ओर कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी के सामने कूद गया। जिसमें उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। Worker injured due to wall collapse #TEJASTODAY सर्वेश यादव बनाए गए भाजपा करंजाकला मण्डल उपाध्यक्ष | #TEJASTODAY जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी जौनपुर के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के 24 मंडलों में शेष पदाधिकारियों की घोषणा की है। जिसमें करन्जाकला के जमुनीपुर गांव के निवासी विश्व हिन्दू सेवा संघ के पुर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश यादव पुत्र मोहन लाल यादव को भारतीय जनता पार्टी करन्जाकला का मण्डल उपाध्यक्ष बनाया गया। उनके चयन से समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। सर्वेश यादव ने बताया कि संगठन ने जो जिम्मेदारी सौंपी है मैं उसे पूरा करने का हरसंभव प्रयास करूंगा। सर्वेश यादव ने कहा कि मै जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं जो मुझे इस काबिल समझा है, मै वादा करता हूं कि अपने कार्य प्रति सदैव तत्पर्य रहूंगा और अपने कार्यो को पूरी ईमानदारी से करूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent