छात्रों को भ्रमण कराकर कार्यप्रणाली का व्यावहारिक अनुभव दिया गया
छात्रों को भ्रमण कराकर कार्यप्रणाली का व्यावहारिक अनुभव दिया गया
तेजस टूडे ब्यूरो
जितेन्द्र सिंह चौधरी/अतुल राय
वाराणसी। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशन में चलाये जा रहे 30 दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत कमिश्नरेट वाराणसी के कुल 9 थानों पर 30 दिवसीय अनुभवात्मक सिखलायी।
Experiential Learning से प्रारम्भ इस उद्देश्य से करायी जा रही है कि छात्र/छात्राओं की संज्ञानात्मक (Cognitive) व लोक कौशल (People Skill) में सुधार हो। साथ ही वे कानून व आपराधिक प्रक्रिया, आपराधिक अनुसंधान, यातायात नियत्रंण, साइबर क्राइम, मानव तस्करी, कानून-व्यवस्था इत्यादि जैसे विषयों पर प्रशिक्षण इन्टर्न के रूप में प्राप्त कर सके। यह कार्यक्रम थाना
कैण्ट, सिगरा, मण्डुवाडीह, लंका, भेलूपुर, चितईपुर, चेतगंज, चौबेपुर, कोतवाली पर चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल 120 घण्टों की सिखलाई प्रत्येक दिन 4 घण्टे के आधार पर 30 दिवस में पूर्ण करायी जा रही है। कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्र/छात्राओं को पुलिस आय़ुक्त मीडिया सेल कार्यालय, डॉयल 112 कन्ट्रोल रुम चेतगंज, फॉयर स्टेशन चेतगंज, महिला थाना, एल0आई0यू0 कार्यालय का भ्रमण कराया गया तथा वहां किये जाने वाले कार्यों की व्यावहारिक जानकारी दी गयी।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।






