यातायात नियमों के प्रति विद्यार्थियों को किया गया जागरूक
अनिल कश्यप
हापुड़। यातायात माह के अंतर्गत जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता कार्यशाला का आयोजन विद्यार्थियों एवं अध्यापकों द्वारा किया गया। कार्यशाला मे विद्यालय प्रधानाचार्य निधि मलिक ने सडक सुरक्षा एवं साइबर क्राइम पर प्रकाश डाला तथा हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने, सड़क पर वाहन चलाते समय लाल हरी बत्ती का पालन करने, वैध ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ही वाहन चलाने व यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में जागरूक किया। इस दौरान आयुष सिंघल (प्रबंधक) ने सभी छात्रों को समाज के प्रति अपने दायित्व को समझने व उसका पालन करने की शिक्षा दी। सभी विद्यार्थियों ने यातायात सुरक्षा के नियमों का पालन करने का प्रण लिया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
