बिजली निजीकरण के विरोध में प्रान्त भर में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन
6 केन्द्रीय श्रम संघों ने निजीकरण को निरस्त करने के लिये मुख्यमंत्री से की अपील
तेजस टूडे ब्यूरो
अजय जायसवाल
गोरखपुर। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आह्वान पर लगातार 98वें दिन बिजली कर्मचारियों ने प्रदेश के समस्त जनपदों और परियोजना मुख्यालयों पर जोरदार प्रदर्शन किया। निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन 6 व 7 मार्च को भी यथावत जारी रहेगा। संघर्ष के 101वें दिन संघर्ष समिति के सभी घटक श्रम संघों और सेवा संगठनों के केंद्रीय पदाधिकारियों की लखनऊ में बैठक बुलाई गई है। बैठक में निजीकरण निरस्त कराने के लिए संघर्ष तेज करने की रणनीति तय की जाएगी। उधर 6 केन्द्रीय श्रम संघों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील किया कि वह निजीकरण की प्रक्रिया में भारी भ्रष्टाचार को देखते हुए निजीकरण का निर्णय तत्काल निरस्त करने की कृपा करें।
हिन्द मजदूर सभा के अरुण गोपाल मिश्र, पीयूष मिश्र, एटक के चन्द्रशेखर, इंटक के दिलीप श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, सीटू के प्रेमनाथ राय, हेमन्त सिंह, एआईटीयूटीसी से वीरेंद्र त्रिपाठी और ‘सेवा’ से सीता रावत, मीना ने संयुक्त बैठक कर निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों के आन्दोलन का समर्थन करते हुए कहा है कि निजीकरण हेतु ट्रांजैक्शन कंसल्टेंट की नियुक्ति के मामले में जिस तरह हितों के टकराव के प्रावधान को शिथिल कर दिया गया है, उससे यह स्पष्ट हो गया है कि निजीकरण की प्रक्रिया में भारी भ्रष्टाचार चल रहा है। केंद्रीय श्रम संगठनों की बैठक की अध्यक्षता एटक के चंद्रशेखर ने की।
संघर्ष समिति के पुष्पेन्द्र सिंह, जितेन्द्र गुप्त, राघवेन्द्र साहू, जीवेश नन्दन, प्रभुनाथ प्रसाद, संगम लाल मौर्य, ब्रजेश त्रिपाठी, इस्माईल खान, संदीप श्रीवास्तव, विजय बहादुर सिंह, विकास श्रीवास्तव, पीयूष श्रीवास्तव, ओम गुप्ता, सत्यव्रत पाण्डेय, विनोद श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार, राकेश चौरसिया एवं राजकुमार सागर ने पुनः कहा कि पावर कार्पोरेशन प्रबंधन निजीकरण का राग बंद कर दें और बिजली कर्मचारियों को विश्वास में लेकर सुधार की प्रक्रिया में लगे। बिजलीकर्मी सुधार चाहते हैं और निजीकरण के विरोध में अनावश्यक बिजली कर्मियों की ऊर्जा लग रही है। यही ऊर्जा सुधार में लगे तो बिजली की व्यवस्था में और उत्तरोत्तर सुधार होगा। जनपद गोरखपुर सहित राजधानी लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, कानपुर, मिर्जापुर, आजमगढ़, बस्ती, प्रयागराज, अलीगढ़, मथुरा, एटा, झांसी, बांदा, बरेली, देवीपाटन, अयोध्या, सुल्तानपुर, हरदुआगंज, पारीछा, ओबरा, पिपरी और अनपरा में विरोध सभा हुई।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।