सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था हो और पुलिस की टीमें लगातार गस्त करें: एसपी
तेजस टूडे ब्यूरो
अमित त्रिवेदी
हरदोई। कार्तिक मेला के दृष्टिगत जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने राजघाट मेला स्थल का निरीक्षण किया जहां जिलाधिकारी ने कहा कि मेला प्रारम्भ होने से पूर्व घाटों पर आवागमन के लिए मार्ग व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया जाय। प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था की जाय। घाटों की सफाई करायी जाये। वाहन पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाय। कंट्रोल रूम की स्थापना की जाय। कंट्रोल रूम में माइक इस प्रकार का लगाया जाय जिससे आवाज दूर तक जाय। मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की जाय। पेयज़ल के लिए टैंकरों की व्यवस्था की जाय। आवश्यकतानुसार अन्य नगर पालिकाओं से भी टैंकर मंगाए जाएं। घाटों में स्नान की सीमा निर्धारित कर चेतावनी के बोर्ड लगवाए जाएं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घाट पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जायं। मेले के दौरान पुलिस की टीमें लगातार गश्त करती रहें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बिलग्राम राकेश सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित तमाम सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।