महाकुम्भ को लेकर इंडो-नेपाल सीमा पर सख्त निगरानी एवं समन्वित सुरक्षा प्रबन्ध

महाकुम्भ को लेकर इंडो-नेपाल सीमा पर सख्त निगरानी एवं समन्वित सुरक्षा प्रबन्ध

तेजस टूडे ब्यूरो
एम अहमद
श्रावस्ती। गृह मंत्रालय के निर्देशों व अपर पुलिस महानिदेशक के आदेशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। महाकुंभ 2025 एवं नववर्ष के दृष्टिगत सीमा क्षेत्र में सघन जांच, बॉर्डर डोमिनेशन और समन्वय बैठकों का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना सिरसिया क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सरोज मय पुलिस,एसएसबी और नेपाल पुलिस की संयुक्त टीम ने भचकाही नाका पर फुट पेट्रोलिंग की और सीमा सुरक्षा के मुद्दों पर बैठक आयोजित की। नो मैन्स लैंड का निरीक्षण किया गया, जिसमें कोई अतिक्रमण नहीं पाया गया। सीमा पार नेपाल के गांवों और व्यक्तियों से जुड़ी जानकारी भी एकत्र की गई। इसी तरह, थाना मल्हीपुर क्षेत्र में चौकी असनहरिया व तिकोनी बंधा पर पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने बैठक की और सीमा क्षेत्र में पेट्रोलिंग की। बैठकों में सुरक्षा एजेंसियों ने संपर्क सूत्र साझा किए और आपात स्थितियों में सूचना के त्वरित आदान-प्रदान का निर्णय लिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महाकुंभ 2025 के दौरान जनपद में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं। नाकों पर व्यक्तियों की सघन जांच और पेट्रोलिंग जारी है।

 

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

 

 

 

a

Read More

Recent