ईट के भट्ठों में जल रहा भूसा, गौशालाओं में भूखे मर रहे गौवंश
ईट के भट्ठों में जल रहा भूसा, गौशालाओं में भूखे मर रहे गौवंश
तेजस टूडे ब्यूरो
रूपा गोयल
बांदा। सरकार द्वारा ईटों के भट्ठों और चिमनियों में भूसा जलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है लेकिन घाटमपुर के इर्द-गिर्द और फतेहपुर के भट्ठों में भूसा जलाकर ईट पकाने का कार्य जोरों पर चल रहा है और महंगे दामों पर खरीदा जा रहा है
जिससे भूसा सप्लायर यहां से भूसा खरीदकर वहां भूसा बेचकर मोटी रकम कमा रहे हैं। जबकि जगह-जगह बनी गौशाला में तिल का खूंखर और धान का सूखा पयार खिलाकर उनका भरण पोषण किया जा रहा है जिससे कमजोर होकर गोवंशों की मौतें हो रही है जबकि चना, अलसी, मटर, गेहूं का भूसा यहां का खरीद करके ईंट भट्ठा में जलने के लिए भेजा जा रहा है। कस्बा के जगदेव, कल्लू कुशवाहा, भीष्म प्रजापति, गणेश रैकवार, सुबरन सिंह पशुपालकों ने प्रशासन से तत्काल भूसा सप्लायरों पर कानूनी कार्रवाई करके दंडित करने की मांग की है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।






