जुमलेबाजी पर चल रही प्रदेश की भाजपा सरकारः पुनिया
गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। कांग्रेस की इलेक्शन कैंपेन कमेटी के चेयरमैन डा. पीएल पुनिया ने उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की अभिव्यक्ति की आजादी पर कुठाराघात कर रही है। नीति आयोग के हेल्थ इंडेक्स में उत्तर प्रदेश ने नीचे टाप किया है। यूपी के सरकारी अस्पतालों में डाक्टरों की भारी कमी है। दवाइयां तक उपलब्ध नहीं हैं।
पुनिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस महिलाओं बेरोजगार नौजवानों और किसानों के हित की बात कर रही है जबकि अन्य दल विकास के मुद्दे जनता के मुद्दे किसान महिलाओं बेरोजगार नौजवानों की बात करने के बजाय गर्मी चर्बी की बात कर रहे हैं। योगीराज की नीतियों से उत्तर प्रदेश की जनता त्रस्त है और अब वह बीजेपी सरकार को सबक सिखाएगी। 5 साल पहले बीजेपी कहती थी कि सरकार बनते ही आलू प्याज और लहसुन की खरीद भी एमएसपी पर होगी लेकिन यह वादा हवा हवाई ही रहा। मुख्यमंत्री का दावा था कि बेरोजगारी दर कम करेंगे लेकिन सच यह है कि योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद उत्तर प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या बढ़ी है। सरकारी भर्तियों को लटकाया जा रहा है। परीक्षाएं रद्द हो रही हैं।
प्रदेश का युवा इस सरकार की नीतियों से निराश है। जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने कहा कि अभी तक जो विकास कार्य धरातल पर नहीं हुए हैं, वह विकास कार्य धरातल पर लाकर दिखाएंगे। अगर इस विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की जनता ने साथ दिया तो आने वाले समय में क्षेत्र की जनता को कोई परेशानी नहीं होगी। कांग्रेस पूरे उत्तर प्रदेश में मजबूत हो रही है और अपना दमखम दिखा रही है। विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस 403 सीटों पर चुनाव लड़ के विपक्षियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। उन्होंने कहा कि नवाबगंज से कांग्रेस प्रत्याशी रूही अरशद विपक्षियों को हराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। प्रदेश में योगी की सरकार इस समय केवल हवा हवाई बातों पर और जुमलेबाजी पर ही चल रही है।