जनशिकायतों को सुनते हुये शिकायतों के सम्यक निस्तारण के दिये निर्देश
तेजस टूडे ब्यूरो
मुकेश तिवारी
झांसी। थाना बरुआसागर का औचक निरीक्षण करते हुए एसएसपी सुधा सिंह ने महिला हेल्प डेस्क, हवालात, थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, भोजनालय आदि को चेक किया। विभिन्न पत्रावलियों का अवलोकन करते हुये उन्हें अध्यावधिक रखने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। थाने पर आयोजित समाधान दिवस के क्रम में एसएसपी ने जन-शिकायतों को सुना तथा शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण जाँच एवं उनके समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारीगण को निर्देशित किया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना बरुआसागर सरिता मिश्रा सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।