अक्टूबर माह में आईजीआरएस जनशिकायत निस्तारण में श्रावस्ती पूरे प्रदेश में प्रथम

अक्टूबर माह में आईजीआरएस जनशिकायत निस्तारण में श्रावस्ती पूरे प्रदेश में प्रथम

तेजस टूडे ब्यूरो
एम अहमद
श्रावस्ती। अक्टूबर माह में आईजीआरएस प्रणाली के अंतर्गत जन शिकायत निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। जनपद के 8 थाने क्रमशः महिला थाना, सिरसिया, कोतवाली भिनगा, गिलौला, नवीन मॉडर्न पुलिस थाना, मल्हीपुर, सोनवा और हरदत्त नगर गिरंट ने भी 100% निस्तारण के साथ यह उपलब्धि हासिल की। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी प्रवीण यादव एवं समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा थानों में आई जी आरएस मामलों की नियमित समीक्षा की गई। थानों में आईजीआरएस प्रणाली पर कार्य कर रहे पुलिसकर्मियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया गया जिससे जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण हो सका। जनपद के इन थानों में प्राप्त सभी प्रार्थना पत्रों का समय सीमा के भीतर निस्तारण सुनिश्चित किया गया। सभी संदर्भों की समय पर मार्किंग की गई और किसी भी प्रकरण को डिफॉल्टर या सी-श्रेणी में नहीं जाने दिया गया। जनपद में वादी का संतोषजनक फीडबैक 100% रहा, जो जन शिकायत निस्तारण की गुणवत्ता को दर्शाता है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्थापित आईजीआरएस शाखा द्वारा इस कार्य की विधिवत मॉनिटरिंग की गई। आरक्षी अशोक कुमार और आरक्षी उदय प्रताप सिंह ने आईजीआरएस पर प्राप्त सभी प्रकरणों की समयबद्ध निगरानी की और उनका निस्तारण सुनिश्चित किया। महिला थाने में पारिवारिक विवाद से संबंधित प्रकरणों में महिला थानाध्यक्ष द्वारा दोनों पक्षों की काउंसलिंग कर समयबद्ध समाधान किया गया। इसी प्रकार अन्य थानों में भूमि विवाद से जुड़े प्रकरणों को राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा समय सीमा में निस्तारित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने जन शिकायत निस्तारण में समर्पित रूप से कार्य कर रहे सभी पुलिसकर्मियों की सराहना की और उनके प्रयासों की सराहना करते हुए इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करने की प्रेरणा दी।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent