तेज रफ्तार पिकअप ने कार को मारी टक्कर, ड्राइवर सहित दो की हुई मौत

तेज रफ्तार पिकअप ने कार को मारी टक्कर, ड्राइवर सहित दो की हुई मौत

हादसे में 3 बच्चे गम्भीर रूप से घायल, मेडिकल कालेज में कराये गये भर्ती
तेजस टूडे ब्यूरो
मुसैब अख्तर
गोण्डा। जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र में मनकापुर- उतरौला मार्ग पर मरौचा गांव के समीप बुधवार की देर रात एक तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और कार चालक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार में बैठे 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं, उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जिले के रेहरा थाना क्षेत्र के ग्वालियर ग्रांट गांव के रहने वाले अश्वनी मिश्रा अपने मित्र की अल्टो कार से परिवार के साथ अपनी ससुराल गए थे। बुधवार की देर रात वह ससुराल से अपने गांव लौट रहे थे। अश्विनी के साथ उनकी बेटी प्रतिज्ञा मिश्रा (12) प्रज्ञा मिश्रा (15) व बेटा प्रियांशु मिश्रा (10) भी था। कार को उनके मित्र जयसेन वर्मा चला रहे थे। मनकापुर उतरौला मार्ग पर वह मरौचा गांव के समीप पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी कार में ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जबरदस्त थी की अल्टो कार के परखच्चे उड़ गए। भिड़ंत के बाद धमाके की आवाज सुनकर गांव के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को देकर कार में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया।
कुछ ही देर में कुड़ासन चौकी की पुलिस व मनकापुर के प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस सभी घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जहां डाक्टर ने अश्विनी मिश्रा (38) व कार चालक जयसेन वर्मा (52) को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल तीनों बच्चों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है। मृतक के भाई की तहरीर पर पिकअप चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Previous articleशार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, एक दर्जन दुकानें खाक
Next articleमांगों को लेकर विद्युत विभाग के संविदा कर्मियों का धरना जारी