एसपी ने कचहरी परिसर के सुरक्षा इन्तजामों का लिया जायजा
दीपक कुमार
मुगलसराय, चन्दौली। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा कचहरी परिसर के सुरक्षा सम्बन्धी इन्तजामों का जायजा लिया गया तथा सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिया गया कि आने-जाने वाले लोगो को चेकिंग के बाद ही परिसर में प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी। कचहरी परिसर सुरक्षा में लगे जितने भी पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण को निरन्तर रूट मार्च करते रहेंगे। कचहरी के आसपास किसी भी संदिग्ध के नजर आने पर तत्काल तलाशी लेंगे एवं पूछताछ करने हेतु निर्देश दिया गया।
एस. चेक टीम श्वान दल को न्यायालय परिसर व आस-पास के क्षेत्रों की सुरक्षा को सुदृढ़ करने हेतु एंटी सैबोटाज चेकिंग को निरंतर करने हेतु निर्देश दिया गया। कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे डीएफएमडी/एचएचएमडी व हैण्ड सेट की उपलब्धता व क्रियाशीलता को चेक किया गया। मेटल डिटेक्टर, स्कैनर मशीन आदि सुरक्षा उपकरणो का किया निरीक्षण।
सुरक्षा व्यवस्था के तहत जनपदीय बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात कर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था एहसास कराया गया। सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाते हुए प्रत्येक आने-जाने वाले व्यक्तियो की गहनता से चेकिंग संदिग्ध वस्तु/कार/ बाइक की भी चेकिंग करने हेतु सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारी/ कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
