एसपी—डीएम सचेत हो जायं, तुम्हारी हैसियत नहीं है कि तुम भईया को गिरफ्तार कर सको:

एसपी—डीएम सचेत हो जायं, तुम्हारी हैसियत नहीं है कि तुम भईया को गिरफ्तार कर सको:

 शैलेंद्र कुमार
तेजस टूडे ब्यूरो
संदीप पाण्डेय
रायबरेली। सलोन पुलिस द्वारा सलोन से भाजपा विधायक की गाड़ी पर हुए हमले के आरोप में भीम आर्मी की युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र भीमराज को गिरफ्तार किया है। इसके बाद भीम आर्मी के एक कार्यकर्ता द्वारा सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया गया। इस वीडियो के जरिये युवक डीएम एसपी के लिये आपत्तिजनक बात कहते हुए युवक अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है। शैलेन्द्र कुमार नामक युवक वीडियो जारी करने के बाद देवेंद्र भीमराज की गिरफ्तारी के विरोध में एसपी कार्यालय पहुंचा। उसके साथ कार्यकर्ता भी पहुंचे थे। ये लोग एसपी ऑफिस एकजुट होकर आज से विकास भवन के सामने अनिश्चितकालीन धरना देने आए थे। वीडियो में शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि देवेंद्र भीमराज उसका बड़ा भाई है जिसे आज उसके भाई की गिरफ्तारी की गई है, उसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। पूरा रायबरेली झेलेगा। एसपी—डीएम सचेत हो जाएं, तुम्हारी हैसियत नहीं है कि तुम भईया को गिरफ्तार कर सको। समाज के लोगों को रायबरेली बुलाकर चक्काजाम किया जाय। दिल्ली में सरकार गिरा देंगे। भाजपा विधायक अशोक दल बहादुर कोरी व विशाल सिंह को दलाल कहते हुए उक्त युवक ने चेतावनी देते हुए उनके खिलाफ गाली—गलौच भी की। जिला प्रशासन को चेतावनी भरे लहजे में अंजाम भुगतने की बात भी शैलेन्द्र कुमार कहता नजर आया। इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Previous articleझाड़ू लगा रही महिला को लगा करेंट, हुई मौत
Next articleबिजली तार की चपेट में आने से किसान की हुई मौत