एसपी ने विभिन्न इकाइयों का किया आकस्मिक निरीक्षण
तेजस टूडे ब्यूरो
एम अहमद
श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने जनपद की विभिन्न पुलिस इकाइयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान डायल 112, जिला प्रशिक्षण इकाई 112, क्राइम ब्रांच, रेडियो शाखा एवं ई-साक्ष्य ऑफिस की कार्यप्रणाली, अभिलेखों का संधारण, उपकरणों की स्थिति एवं कर्मचारियों की कार्यक्षमता का विस्तृत अवलोकन किया गया। पुलिस अधीक्षक ने डायल 112 को घटनास्थल पर त्वरित रिस्पॉन्स टाइम सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने वाहनों की स्थिति एवं उनमें उपलब्ध उपकरणों की जांच की। क्राइम ब्रांच में लंबित विवेचनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और अपराध नियंत्रण एवं गुप्त सूचनाओं के आदान-प्रदान में तेजी लाने हेतु दिशा-निर्देश जारी किए गये।
जिला प्रशिक्षण इकाई 112 में प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं नियमितता की समीक्षा की गई। प्रशिक्षु कर्मचारियों के प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण उपकरणों की स्थिति का मूल्यांकन किया गया और प्रशिक्षण सत्रों को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक सुझाव दिए गए। ई—साक्ष्य ऑफिस में साक्ष्य प्रबंधन की पारदर्शिता एवं सटीकता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। साथ ही निर्देश दिया गया कि कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ई-साक्ष्य संकलित किये जायं, ताकि लंबित मामलों में साक्ष्यों के आदान-प्रदान में तेजी और सटीकता लाई जा सके। अभिलेखों के उचित संधारण और पारदर्शी प्रक्रिया अपनाने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने सभी शाखाओं को निर्देशित किया कि वे नागरिकों की सेवा में तत्पर रहते हुए अपने कार्यों को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं प्रभावी ढंग से पूरा करें। उन्होंने टीम वर्क को बढ़ावा देते हुए विभागीय कार्यों को और अधिक सुव्यवस्थित करने पर बल दिया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA
a