शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने शुक्रवार को कोतवाली कर्वी का औचक निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में भ्रमण कर निर्माणाधीन आवास, विवेचना कक्ष, आरक्षी बैरिक, भोजनालय एवं आवासीय परिसर का निरीक्षण कर कोतवाली कर्वी प्रभारी निरीक्षक को साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया। उन्होंने निर्माणाधीन आवास की कार्यदायी संस्था के ठेकेदार को निर्माण कार्य शीघ्र सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आवासीय परिसर एवं कोतवाली परिसर की सड़कों की मरम्मत करवाने के लिए प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय, प्रतिसार निरीक्षक शिव नारायण, पीआरओ गुलाब त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी अजीत पाण्डेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।