गंगापुर के सुईचक में समाज सेवकों ने बांटा राशन

मुस्ताक आलम
आराजी लाइन, वाराणसी। स्थानीय क्षेत्र गंगापुर आराजी लाइन ब्लाक के सूईचक ग्रामसभा में अजीत राजभर और गंगापुर चौकी प्रभारी संजय राय द्वारा 75 गरीब परिवारों को राशन सामग्री बांटी गई जिसमें आटा, चावल, दाल, सब्जी के अलावा मास्क का भी वितरण किया गया। चौकी प्रभारी संजय राय ने बताया कि अजीत राजभर द्वारा और हम लोगों के सहयोग से इन 75 गरीब परिवारों को आगे राशन सामग्री बांटी गई। हम लोग बराबर जन सहयोग से लोगों में खाद्य सामग्री देने का कार्य किया जा रहा है। यह बहुत नेक काम है। इस अवसर पर चौकी प्रभारी के अलावा उपनिरीक्षक घनश्याम गुप्ता भी मौजूद रहे।