चाय-पान की दुकान पर उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

चाय-पान की दुकान पर उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

 पीडीडीयू नगर, चंदौली। कोविड-19 के नियमों के तहत सरकार ने शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी का आदेश दुकानदारों को दे रखा है जिसे स्थानीय प्रशासन बखूबी निभा रहा है।
शहर के सभी दुकान इन नियमों का पालन करते हुए बंद रहते हैं लेकिन चाय पान व मिठाई के दुकानदार इन नियमों की अवहेलना करते हुए रोज की तरह शनिवार और रविवार को भी पुलिस की नजरों से बचकर दुकान खोलने व अच्छी आमदनी करने के लिए दुकान खोले रखे रहते हैं जिससे बाजार में बेवजह भीड़ भाड़ इकट्ठा हो जाता है। ऐसा नहीं है कि पुलिस इनको नहीं देखती है पुलिस इनको देखती भी है और कार्रवाई के रूप में जुर्माना भी वसूल करती है लेकिन जुर्माना का रकम कम होने से इनकी सेहत पर कोई असर नहीं पड़ता क्योंकि जुर्माना राशि से ज्यादा यह कमा लेते हैं। इन चाय पान व मिठाई के दुकानदारों द्वारा इस तरीके से दुकान खोली गई तो लगता है। कोरोना की विदाई असंभव है। ज्ञातव्य हो कि सरकार ने आगाह किया है कि जिस जनपद में 500 से अधिक कोरोना संक्रमित पाए जाएंगे तो उस जिले में या उस क्षेत्र में पुनः लॉकडाउन लग सकता है। वहीं चाय, पान, मिठाई व अन्य दुकानों पर बेफिक्र होकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

Admission Open : Faridul Haque Memorial Degree College में B.A, B.Com, B.Sc, M.A, M.Sc प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की आनलाइन/आफ लाइन कक्षाएं 05 जुलाई से प्रारम्भ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent