Sitapur News : दारोगा व सिपाही का यह हरकत बना सस्पेण्ड का कारण

Sitapur News : दारोगा व सिपाही का यह हरकत बना सस्पेण्ड का कारण

विशाल रस्तोगी
महमूदाबाद, सीतापुर। स्थानीय कोतवाली में मंगलवार रात पहुंचे एक पत्रकार के वीडियो बनाने को लेकर हुई कहासुनी के बाद उसकी पिटाई का मामला सामने आया है। घटना को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए पत्रकार को पीटने के आरोप में दरोगा और दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। मामले की जांच सीओ को सौंपी गई है। महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के निवासी सूूरज गुप्ता एक अखबार के पत्रकार हैं। उनका कहना है कि मंगलवार की रात वह कोतवाली गए थे।

अखबार का पत्रकार बताते हुए कोतवाली का वीडियो बनाने लगे। वीडियो बनाते देख कोतवाली में मौजूद दरोगा झारिया सिंह ने रोकने की कोशिश की। पत्रकार का आरोप है कि उसका मोबाइल दरोगा ने छीनने की कोशिश की। इस दौरान विवाद बढ़ने पर दरोगा ने सिपाही गौतम, हेमराज और अनूप के साथ मिलकर कोतवाली के अंदर पत्रकार की पिटाई शुरू कर दी। तभी किसी कार्य से आए भाजपा नेता सीपी तिवारी ने घटना को देख पत्रकारों को फोन कर मामले की जानकारी दी।

इसके बाद कई पत्रकार मौके पर पहुंचे। घटना को लेकर विरोध जताते हुए इंस्पेक्टर को मामले की जानकारी दी। इसके बाद पत्रकार को छोड़ा गया। मामले को लेकर सूरज ने लिखित तहरीर महमूदाबाद कोतवाली में दी। इसके अलावा मुख्यमंत्री, डीजीपी, आईजी लखनऊ रेंज सहित कई अधिकारियों को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बुधवार की शाम एसपी आरपी सिंह ने दरोगा झारिया सिंह व दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। एसपी ने मामले की जांच सीओ महमूदाबाद को सौंपी है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent