सिझवारा राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता
पेनाल्टी शूट आउट में वाराणसी ने मऊ को परास्त करके हासिल की विजय
तेजस टूडे सं.
विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। केराकत फुटबॉल एकेडमी सिझवारा के बैनर तले आयोजित राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन आजाद स्पोर्ट क्लब मऊ बनाम शाहपुर स्पोर्ट क्लब वाराणसी के बीच मैच खेला गया। प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे डा अरमान खान एवं डा नवीन यादव ने फीता काटकर खिलाड़ियों का परिचय करते हुए मैच को प्रारंभ कराया।
प्रतियोगिता के पहले हाफ में ही अपनी मजबूत पकड़ बनाते हुए वाराणसी की टीम ने एक गोल दाग अपनी बढ़त बनाई। वहीं पहले हाफ में गोल करने में असफल रही मऊ की टीम ने मैच के दूसरे हाफ में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो गोल दागते हुये मैच में 2-1 से बढ़त बनाने ने सफल रही। मैच दूसरे हाफ के रोमांचक दौर से गुजर ही रहा था कि वाराणसी की टीम ने अपनी उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए खेल के अंतिम समय एक गोल दागते हुये मैच को बराबरी करते ही मैच को पेनल्टी शूटआउट में पहुंचा दिया। वाराणसी की टीम पेनल्टी शूट आउट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मैच को 6-5 से मऊ को परास्त कर प्रतियोगिता में विजय हासिल की।
प्रतियोगिता में मनीष निषाद, कैश खान व प्रदुम्न यादव रेफरी रहे। वहीं रुपेश गिरी, नवनीत यादव, आशीष निषाद, पारसनाथ व स्वतंत्र यादव निर्णायक मंडल रहे। मंचासीन राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के अध्यक्ष राजेश साहू, उपाध्यक्ष अरविन्द, संतराम निषाद, कयाम खान, वेदप्रिय साहू, विशाल, राजेश यादव रहे। मैच का संचालन विनोद साहू व विरेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से किया। सिझवारा गांव का ऐतिहासिक मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा। समय—समय पर दर्शकों द्वारा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते देखा गया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA
a